धनबाद(DHANBAD): मंगलवार को धनबाद के उपायुक्त के पास एक ऐसा शिकायतकर्ता पहुंचा, जो मुखिया, मुखिया पति, पंचायत सचिव एवं पंचायत समिति के खिलाफ शिकायती पत्र दिया. कहा कि सभी की मिलीभगत से अवैध ढंग से इंदिरा आवास, प्रधानमंत्री आवास बनाये जा रहे है. इनकी जांच होनी चाहिए, शिकायतकर्ता ने गोपीनाथपुर पंचायत में हो रहे अवैध कार्य की जांच कर कार्रवाई करने की मांग की. उपायुक्त ने इस आवेदन को गंभीरता से लिया, आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया. आज उपायुक्त का जनता दरबार था. हीरापुर से आई रेखा कुमारी ने होल्डिंग टैक्स एवं अतिरिक्त टैक्स विसंगतियों के संबंध में उपायुक्त को एक आवेदन दिया.
निगम ही कर रहा परेशान
कहा कि जिस अपार्टमेंट में रहती है, उस अपार्टमेंट में 15 फ्लैट है. इनमें अधिकांश का होल्डिंग टैक्स नहीं लगता है लेकिन उन्हें होल्डिंग टैक्स के अलावा 50% लगाया गया है. इसकी लिखित शिकायत नगर आयुक्त से की थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. उपायुक्त ने इस आवेदन को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त हस्तांतरित कर दिया. जनता दरबार में मुख्यतः शिक्षा, जमीन विवाद संबंधी, ऑनलाइन रसीद, आवास, पेंशन, रोजगार, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, मुआवजा, पारिवारिक विवाद, सरकारी योजनाओं में अनियमितता से संबंधित आवेदन अधिक आये थे. उपायुक्त ने आए सभी आवेदनों को चिन्हित कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के निर्देश दिए.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
4+