टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कोविड 19 के केस बढ़ने की वजह से एक बार फिर से चिंता बड़ी है पिछले 24 घंटे में 2994 मरीज पाए गए हैं. भारत सरकार ने इस संबंध में सभी राज्यों को एक बार फिर से सतर्क रहने को कहा है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इन सभी राज्यों के स्वास्थ्य विभाग को संप्रेषित पत्र में कहा है कि महाराष्ट्र केरल और दिल्ली से आने वाले लोगों की जांच की जानी चाहिए,अगर उनमें किसी प्रकार के लक्षण दिखाई देते हैं. कोविड-19 के नए वेरिएंट को वैसे बहुत खतरनाक नहीं माना जा रहा है लेकिन जिन लोगों में गंभीर किस्म की बीमारी है, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है.
टेस्टिंग की गति को तेज करने का निर्देश
उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने भी शुक्रवार को कोरोना के मामले बढ़ने पर एक समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सभी अस्पतालों की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया था. बताया जा रहा है कि कर्नाटक, केरल, महाराष्ट्र, दिल्ली में मामले बढ़ रहे हैं. इधर पंजाब में भी कुछ मामले सामने आए हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने टेस्टिंग की गति को तेज करने का निर्देश दिया है.अगर कहीं कोई पॉजिटिव केस पाया जाता है तो उस सैंपल की जिनोम सीक्वेंसिंग करने का निर्देश दिया गया है. मालूम हो कि पिछले 10 दिनों के अंदर पूरे देश में कोविड-19 के संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. पिछले 48 घंटे में 6000 नए मामले सामने आए हैं. फिलहाल देश में 16000 से अधिक सक्रिय मामले हैं.
4+