पटना(PATNA)- रामनवमी जुलूस के दौरान कथित रुप से दो समुदायों के बीच झड़प की खबर के बाद सासाराम, नवादा और नालंदा सहित कई स्थानों पर स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. इस बीच सरकार ने सब कुछ सामान्य होने का दावा करते हुए आम लोगों से अफवाहों से दूर रहने का आग्रह किया है. सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही है, अफवाह फैलानों वालों का सोशल अकाउंट को तलाशा जा रहा है. पुलिस हुड़दंगियों को उपद्रवियों को चिह्नित कर कार्रवाई में जुटी हुई है.
नालंदा और सासाराम जिले से 45 गिरफ्तार
इस बीच प्रशासन ने नालंदा और सासाराम जिले से 45 लोगों को गिरफ्तार किया है, इन सब पर दो समुदायों के बीच हिंसा फैलाने का गंभीर आरोप है.
बिहार पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि ‘नालंदा के बिहारशरीफ एवं रोहतास के सासाराम में स्थिति पूर्णतः सामान्य एवं नियंत्रण में है, नालंदा एवं रोहतास में दो-दो प्राथमिकी दर्ज कर असामाजिक तत्वों को चिन्हित करते हुए क्रमशः 27 एवं 18 लोगों की गिरफ़्तारी की गयी है.
एक दूसरे ट्विट में बिहार पुलिस ने लिखा है कि बिहारशरीफ एवं सासाराम में रामनवमी का जुलूस सम्पन्न हो चुका है. दोनों जगह घटना स्थल पर पर्याप्त संख्या में बल तथा दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति जारी है। वरीय पदाधिकारी घटना स्थल पर कैम्प कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है.
गृह मंत्री अमित शाह ने रद्द किया सासाराम का दौरा
ध्यान रहे कि इस सामाजिक तनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह ने अपना प्रस्तावित सासाराम दौरा को भी रद्द कर दिया है, हालांकि सीएम नीतीश कुमार ने दावा किया है कि अमित शाह के दौरे का रद्द किये जाने के कुछ दूसरे कारण है, यहां किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, बिहार सरकार हर मंत्री और नेता को पूरी तरह सुरक्षा प्रदान करने में समर्थ है.
4+