रांची(RANCHI): झारखंड समेत पूरे देश में covid-19 के पॉजिटिव केस बढ़ते जा रहे हैं. इस संक्रमण के ताजे आंकड़े चिंता में डालने वाले हैं. झारखंड में फिलहाल 75 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में झारखंड में 14 नए संक्रमित मरीज पाए गए हैं. राष्ट्रीय स्तर पर देखा जाए तो दिल्ली, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, छत्तीसगढ़, राजस्थान जैसे राज्यों में पॉजिटिव केस की संख्या बढ़ी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 7830 संक्रमित मरीज पाए गए हैं. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.83% है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल देश में 40215 सक्रिय मामले हैं.
सभी राज्यों को स्वास्थ्य सुविधा मजबूत करने का निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को एक बार फिर से स्वास्थ्य सुविधा मजबूत करने का निर्देश दिया है. दिल्ली महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ के राज्यों को टेस्टिंग ट्रीटमेंट पर अधिक ध्यान देने के लिए कहा गया है. इसके अतिरिक्त विभिन्न अस्पतालों में मॉक ड्रिल करके व्यवस्था की समीक्षा करने को भी कहा गया है. कोविड-19 के नए वेरिएंट वैसे तो बहुत खतरनाक नहीं है, लेकिन जी ने गंभीर बीमारी है उनके लिए यह जानलेवा साबित हो सकते हैं. हरियाणा, केरल और पुदुचेरी में कोविड-19 तो कॉल के पालन को लेकर सख्ती बरती गई है. इन राज्यों में मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है.
4+