धनबाद(DHANBAD): धनबाद के SNMMCH में झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह की सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है. सीसीयू में आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इस वजह से वहां भर्ती मरीजों को भी परेशानी हो रही है. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने संजीव सिंह को वी आई पी वार्ड में शिफ्ट करने पर विचार कर रहा है. संभव है कि बुधवार को उन्हें शिफ्ट कर दिया जाए. सीने में दर्द की शिकायत के बाद धनबाद जेल से उन्हें सीसीयू में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों के अनुसार उनका ऑक्सीजन लेवल गिरकर 90% पहुंच गया था. हालाकि दवा देने के कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हो गई. मंगलवार को संजीव सिंह की पीएफटी समेत अन्य जांच की गई .मेडिकल बोर्ड का गठन कर पूर्व विधायक संजीव सिंह का इलाज चल रहा है. बोर्ड में मेडिसिन विभाग के डॉक्टर यू के ओझा, सर्जरी से डॉक्टर एस के चौरसिया, रेडियोलॉजिस्ट डॉक्टर अनिल कुमार और पैथोलॉजी से डॉक्टर बीसी बनर्जी शामिल है. मंगलवार को संजीव सिंह का दोबारा ईसीजी किया गया. वहीं उनका इको भी हुआ. डॉक्टरों की देखरेख में यह जांच की गई. डॉक्टरों की मानें तो संजीव सिंह की रिपोर्ट सामान्य मिली है.
रिपोर्ट: धनबाद ब्यूरो
4+