पटना(PATNA): देश में एक बार फिर से कोरोनावायरस ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने शुरू कर दी है. इसका प्रभाव बिहार में भी देखा जा रहा है. बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. बिहार में पिछले 24 घंटे में 129 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टी हुई है. जिसके बाद अब राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 412 हो गई है. वहीं देश में कोरोना के एक्टिव केस 50 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 10,753 नए केस सामने आए हैं. वहीं कोरोना की वजह से देश 27 लोगों की मौत हुई है.
पटना में मरीजों की संख्या सबसे अधिक
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते दिन बिहार में 45022 लोगों की कोरोना जांच की गई थी. जिसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी पटना से सामने आए थे. आपकों बता दें कि राजधानी पटना में कोरोना संक्रमित के 60 नए मरीज मिले है. वहीं मुंगेर में 9 नए कोरोना मरीज. गया में 5, कैमूर में 4, खगड़िया में 8, पूर्णिया में 7, गोपालगंज में 3, भागलपुर में 3, पूर्वी चंपारण में 3, सहरसा में 2, दरभंगा में 2, किशनगंज में 1, पश्चिम चंपारण, बेगूसराय और मधुबनी में एक कोरोना मरीज मिले है.
4+