देवघर(DEOGHAR): देवघर का हार्ट कहे जाने वाले टावर चौक के समीप स्थित होटल मधुवन में अचानक आग लग गयी. यह आग होटल के बेसमेंट में लगी थी. आग लगने के बाद अग्निशमन विभाग को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
समय रहते आग पर पाया गया काबू
आपकों बता दें कि आग लगने की वजह अभी तक स्पष्ट नही हो पाई है.लेकिन जिस होटल में आग लगी थी वहां पानी और आग बुझाने के लिए कोई समुचित व्यवस्था नहीं थी. जिस जगह पर होटल है वहाँ पर चौबीसों घंटे भीड़-भाड़ लगी रहती है. देवघर का मुख्य बाजार जाने का यह मुख्य रास्ता है. इस होटल के दोनों तरफ सैकड़ों दुकान है. जहां ख़रीदारों से लेकर खाने-पीने वालों की हमेशा भीड़ रहती है. बाबा मंदिर जाने सहित अन्य कामों के लिए इसी होटल के सामने से लोगो को गुजरना पड़ता है. अगर समय रहते दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू नहीं पाया गया होता, तो अभी टावर चौक का नज़ारा ही कुछ और होता. चारों तरफ का माहौल गमगीन रहता और शायद यह बड़ी त्रासदी में से एक हो सकती थी.
,लेकिन बाबा नगरी पर महादेव की कृपा है कि अग्निदेव ने वृहद रूप धारण नही किया. होटल के बेसमेंट में गैस सिलिंडर के अलावा कई ज्वलनशील समान भी रखा हुआ था.जिला प्रशासन या अग्निशमन विभाग को चाहिए कि ऐसे सभी दुकानदारों को चिन्हित कर कार्रवाई करे जहाँ आग से लड़ने की कोई मुक्कमल व्यवस्था नही की गई हो.इससे पहले भी इसी तरह की तंग गलियों में हाल ही में एक पंसारी की दुकान में आग लगी थी. लेकिन टावर चौक के आधा किलो मीटर के भी कम दूरी तय करने में दमकल की गाड़ी को घण्टो लग गए थे. कारण है सड़क पर अतिक्रमण का. अब देखना होगा कि जिला प्रशासन की आगे की क्या रणनीति रहती है.
रिपोर्ट. रितुराज सिन्हा
4+