बरवा अड्डा हत्याकांड, पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा, जानिए बिहार में कहां-कहां हो रही है छापेमारी

धनबाद(DHANBAD): धनबाद के बरवाअड्डा में राजकुमार साव हत्याकांड में पुलिस जांच का दायरा फिलहाल जमीन विवाद और प्रेम प्रसंग पर केंद्रित है. अपराधियों को खोजने के लिए पुलिस द्वारा 8 टीमें गठित की गई है. रांची, बोकारो, जमशेदपुर के साथ ही बिहार के बिहार शरीफ में भी छापेमारी कर रही है.
पुलिस कर रही पूछताछ
इस मामले में बिहार शरीफ से सोनू कुमार और कुर्मीडीह निवासी दुर्गा प्रसाद साव को हिरासत में लिया गया है. साथ ही मुकेश महतो से जिन-जिन व्यक्तियों ने जमीन खरीदी है, सभी को थाना बुलाकर पुलिस पूछताछ की जा रही है. पुलिस उन कारोबारियों के बारे में भी पता लगा रही है, जिनका बरवाअड्डा क्षेत्र में कारोबार है. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है.
सूत्रों के अनुसार बिरसा मुंडा पार्क के समीप एक जमीन की घेराबंदी के दौरान राजकुमार साव को कुछ लड़कों ने धमकी दी थी. लड़कों ने राजकुमार को धमकी दी थी कि इस जमीन पर काम करना छोड़ दो, लेकिन लोकल होने का फायदा उठाते हुए राजकुमार साव ने जमीन की घेराबंदी करा दी थी. इसके अलावा भी पुलिस अपनी जांच को प्रेम प्रसंग पर केंद्रित किए हुए हैं. इसके अलावा पिंटू ठाकुर पर फायरिंग करने वालों की भी पहचान कर ली गई है. पुलिस उन्हें खोज रही है.
रिपोर्ट. सत्यभूषण सिंह
4+