प्री स्कूल से लेकर कक्षा 8 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल 11 जनवरी तक बंद, 9वीं से उपर का बदला समय


पटना (PATNA) : राजधानी में अत्यधिक ठंड को लेकर प्री स्कूल से लेकर कक्षा 8 तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल को 11 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इस कंपकपाती हुई ठंड से बच्चों को राहत मिले इसके लिए यह निर्णय लिया गया है.
9वीं से उपर का बदला समय
कक्षा 9 से ऊपर के लिए सिर्फ समय में बदलाव किया गया है. बता दें कि अब सुबह 10:30 से 3:30 बजे दोपहर तक ही स्कूल या कॉलेज खुले रहेंगे पहले यह आदेश 8 जनवरी तक था अब उसे बढ़ा कर 11 जनवरी तक कर दिया गया है. यह आदेश पटना के जिलाधिकारी डॉ. त्यागरंजन एस एम ने जारी किया है.
4+