Vastu Tips:आपको कंगाल बना सकती है गिनकर रोटियां परोसने की आदत, आज ही छोड़े वरना कौड़ी-कौड़ी के लिए हो जाएंगे मोहताज


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):घर के किचन में जब भी खाना बनता है तो खाना बनाने वाले का एक ही उदेश्य होता है कि घर में सभी सदस्यों को पेट भर खाना मिल पाए. जहां हिसाब लगाकर सभी के लिए खाना बनाया जाता है.वही बात जब रोटियां की आती है तो लोग गिन-गिनकर रोटियां बनाते है.ताकि सभी को पेट भर खाना मिल पाये और कोई भी भूखा पेट ना सोए लेकिन रोटियां गिन कर बनाना और रोटियां गिनती की आदत आपको वास्तु के हिसाब से काफी ज्यादा नुकसान पहुंचाती है और आप आर्थिक परेशानियों से घीर जाते है.
रोटियाँ गिनना है अशुभ
वास्तु के अनुसार रोटियों को गिनना काफी ज्यादा अशुभ माना जाता है रोटियों को गिनने यह संकेत है कि आपके घर में पर्याप्त मात्रा में खाना या भोजन नहीं है और आपके घर का भंडार खाली है.ऐसा करने से आपके घर में दरिद्रता का वास होता है.ऐसे में आज हम आपको रोटियों से जुड़ें, ऐसे वास्तु नियमों को बताएंगे जिसे बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए.
घर में आती है दरिद्रता
वास्तु के अनुसार घर में बनने वाला खाना माता अन्नपूर्णा देवी का प्रतीक माना जाता है जो आपको सुख देता है, लेकिन जब आप रोटियों को गिनकर बनाते है या परोसते है तो यह आपकी दरिद्रता को दिखाता है. इसका मतलब यह है कि आपके घर में राशन की कमी है, जिसकी वजह से आपके घर में गरीबी टेंशन आती है.अगर आप भी रोटियां गिनकर बनाती या परोसती हैं तो फिर आपको ये आदत आज ही छोड़ देनी चाहिए.
किचन में खुले मन से बनाये खाना
वास्तु के अनुसार रोटियों को खुले मन और भावना से बनाना चाहिए गिन कर नहीं बनाना चाहिए.आपको बताएं कि गेहूं का संबंध सूर्य देव से माना जाता है और जब हम रोटियां गिनते है तो इससे सूर्य देव का अपमान होता है और इसका असर आपके परिवार पर पड़ता है.आपको बता दें कि रसोई हमारे घर का एक अहम भाग होता है जिसको हमारे घर का दिल भी माना जाता है इसलिए खाना बनाते समय हमें चिंता मुक्त होकर खुशी से खाना बनाना चाहिए.
हमेशा बनाये एक्स्ट्रा खाना
वास्तु के अनुसार जब भी हमारे घर में मेहमान आएं तो उनके लिए दो-चार रोटियां अधिक ही बना देना चाहिए ऐसा माना जाता है कि मेहमान भगवान का रूप होते है इसलिए उनके लिए हमेशा एक्स्ट्रा खाना बनाना चाहिए इससे आपके घर का भंडार भरा रहता है.
गाय कुत्ते के लिए रोटी बनाना है शुभ
वही अगर आप किचन में रोजाना एक गाय और एक रोटी कुत्ते के लिए बनाते है तो ये आपके वास्तु को काफी ज्यादा लाभ मिलता है.माता लक्ष्मी का आशीर्वाद आपके घर पर पड़ता है जिससे आपको कभी भी आर्थिक परेशानी नहीं आती है और आप हमेशा खुश रहते है.
दुखी मन से कभी ना बनाये खाना
यदि हम दुखी होकर घर के किचन में खाना बनाते है तो इससे खाना खाने वाले पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.वही आपके घर का सकारात्मक ऊर्जा खत्म हो जाती है.तनाव या चिंता में खाना बनाना या गिनाने से आप कंगल हो सकते है और आप कौड़ी कौड़ी को मोहताज भी हो सकते हैं इसलिए कभी भी भूलकर किचन में ये गलतियां नहीं करनी चाहिए.
4+