Ranchi- झारखंड में जारी सियासी कयासबाजियों के बीच पीएम मोदी ने अपना झारखंड दौरा रदद् कर एक और कयास को बल प्रदान कर दिया है, अब पीएम मोदी की यात्रा रद्द होने को अलग अलग चस्से से देखने की कोशिश की जा रही है, इसके मायने तलाशे जा रहे हैं, और संभावित परिणामों पर चर्चा की जाने लगी है. यह अंदेशा जताया जाने लगा है कि कहीं यह राज्य में किसी सियासी भूचाल के संकेत तो नहीं है.
सीएम हेमंत के इस्तीफे को लेकर जारी है कयासबाजियों का दौर
यहां ध्यान रहे कि सीएम हेमंत को सातवां समन और ईडी के द्वारा इस समन को अपनी आखिरी समन बताना, उधर झारखंड से तमिलानाडू के निकले वक्त राज्यपाल का यह दावा करना कि जिसने भी गुनाह किया है, उसका बचना नामुमिकन है, इस बीच झामुमो विधायक सरफराज अहमद के द्वारा गांडेय सीट के इस्तीफे की घोषणा और उस खाली सीट से सीएम हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन का चुनाव लड़ने की अटकलें, पहली महिला मुख्यमंत्री के दावे के साथ ही झारखंड की सियासी फिजा में दावे प्रतिदावे और आशंकाओं का बाजार गर्म है. जहां सत्ता पक्ष का दावा है कि गठबंधन की सरकार बेहद मजबूती के साथ खड़ी है, और हम किसी भी प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करने को तैयार बैठें है, वहीं विपक्ष सीएम हेमंत के इस्तीफे से लेकर राष्ट्रपति शासन तक की आशंका प्रकट कर रही है, अब इन्ही दावों और आशंकों के बीच राज्य की सियासत झकझोले खाती नजर आ रही है, और इस बीच अचानक से पीएम मोदी की यात्रा का रद्दा हो जाना, इस बात की आहट मानी जा रही है कि जरुर कुछ बड़ा होने वाला है, आखिर यह बड़ा क्या है, इसको लेकर सबकी अपनी अपनी समझ और तर्क हैं. हालांकि कई जानकारों का मानना है कि चूंकि अयोध्या को लेकर पीएम मोदी की सक्रियता काफी बढ़ गयी है, इसके कारण पीएम मोदी को अपनी यात्रा स्थगित करनी पड़ी, बावजूद इसके राजधानी रांची में चर्चाओं का बाजार गर्म है.
झारखंड के 13 जिलों से गुजरेगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा, सीएम हेमंत भी बनेंगे सहयात्री
महागठबंधन का प्रवक्ता भाजपा! राजेश ठाकुर का तंज “कल्पना” की इंट्री सूत्रों और मुखबिरों की खबर
हेमंत के आपदा में कांग्रेस को अवसर! राहुल की न्याय यात्रा से पहले लोकसभा की नौ सीटों पर दावेदारी तेज
गांडेय विधान सभा चुनाव में कल्पना बनाम जयराम! झारखंड की सियासत में नया कोहराम