Ranchi- झामुमो नेता नजरुल इस्लाम के द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को चार सौ फीट नीचे जमीन में गाड़ने वाले बयान पर पलटवार करते हुए भाजपा ने दावा किया है कि इंडी गठबंधन को अपने सामने हार का खतरा मंडराता दिखलने लगा है, और इसी हताशा में देश के प्रधानमंत्री पर हमला किया जा रहा है, एक तरफ इंडी गठबंधन के लोग भाजपा के उपर संविधान बदलने का आरोप लगाते हैं,दूसरी ओर अपने आचरण से हर दिन संवैधानिक मर्यादा को तार-तार करते हैं, यह कोई पहली घटना नहीं है, जब पीएम मोदी को निशाना बनाया गया हो, इसके पहले भी एक राजद नेता के द्वारा प्रधानमंत्री की खोपड़ी में गोली मारने की बात की गयी थी, बावजूद इसके इन नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं होती,इस बार तो झामुमो के केन्द्रीय समिति का सदस्य नजरुल इस्लाम के द्वारा यह हमला बोला गया है.
मोदी पर हमला देश की प्रतिष्ठा पर आधात
भाजपा की मोर्चा खोलते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि झामुमो और इंडी गठबंधन के लोग यह भूल जाते हैं कि मोदी हमारे प्रधानमंत्री है, उनके साथ देश की प्रतिष्ठा जुड़ी है, उन पर हमले का मतलब है कि देश के मान सम्मान पर हमला करना, कभी प्रधानमंत्री की तुलना हिटलर से की जाती है, तो कभी उन्हे तानाशाह बताया जाता है, लेकिन जिस भाषा का इस्तेमाल इंडी गठबंधन की ओर से किया जा रहा है, क्या वह संवैधानिक भाषा है. क्या उनकी इस भाषा और शब्दावली से संविधान की आत्मा आहत नहीं हो रही है, बावजूद भाजपा पर संविधान बदलने का आरोप लगाया जाता है. प्रतुल शाहदेव ने नजरुल इस्लाम को जेहादी की संज्ञा देते हुए सीएम चंपाई से तत्काल कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि वह एक संवैधानिक कुर्सी पर विराजमान है, यह उनकी जिम्मेवारी है कि इस प्रकार से जेहादी शक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर एक मिसाल कायम करें.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
रांची में बन्ना गुप्ता और संजय सेठ के बीच मुकाबले के आसार, खिलेगा कमल या पंजे का होगा जोर
“गांडेय की जनता सीएम के बराबर नेता चुनने जा रही”, सुदिव्य कुमार सोनू के बयान पर सियासी सरगर्मी तेज
इकलाख पर दांव से ढुल्लू महतो का रास्ता साफ या गिरिडीह में टाईगर जयराम का सियासी बिसात
'गोदी मीडिया से क्या समझते हैं' कोल्हान यूनिवर्सिटी के सवाल पर सियासत तेज
रांची, गोड्डा, चतरा और धनबाद से कांग्रेस का चेहरा कौन! जानिए किन नामों पर लग सकती है मुहर