Ranchi- झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर के सीएम मैटेरियल वाले बयान के बाद अब गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने इस बात का दावा किया है कि गांडेय की जनता इस बार विधायक नहीं बल्कि सीएम के बराबर नेता चुनने जा रही है. इस बयान के बाद नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को बल मिलता दिख रहा है. ध्यान रहे कि इसके झारखंड प्रदेश अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने कल्पना सोरेन को सीएम मैटेरियल बताते हुए इस बात का दावा किया था कि कल्पना सोरेन में झारखंड का नेतृत्व करने के सभी गुण मौजूद हैं, भाजपा को हेमंत की गिरफ्तारी का कीमत चुकानी होगी और अब सुदिव्य कुमार सोनू ने इस बात का दावा किया है कि गांडेय की जनता इस बार सीएम के बराबर नेता चुनने जा रही है.
राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें तेज
राज्य में नेतृत्व परिवर्तन की खबरों को इससे भी बल मिल रहा है कि सीएम चंपाई हेमंत अचानक से सरकार की उपलब्धियों को गिनाने से परहेज करते दिख है और इसके साथ ही अपने विधान सभा के तीन दिवसीय दौरे पर निकल पड़े हैं, हालांकि उनकी इस यात्रा को पश्चिमी सिंहभूम लोकसभा चुनाव की तैयारियों से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि सीएम चंपाई इन तीन दिनों में जोबा मांझी की जीत की सरजमीन तैयार करेंगे. सीएम चंपाई का विधान सभा सराइकेला भी इसी लोकसभा के अंतर्गत आता है. दावा किया जाता है कि जोबा मांझी सीएम चंपाई की पसंद थी, और वह जोबा मांझी की जीत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते.
लेकिन कई सियासी विश्लेषकों के द्वारा इसे सीएम चंपाई की नाराजगी के जोड़ कर भी देखने की कोशिश की जा रही है. उनका दावा है कि कल्पना सोरेन के बढ़ते सियासी कद से चंपाई अपने आप को सहज नहीं कर पा रहे हैं, और जिस तरीके से पार्टी के अंदर एक खेमा कल्पना सोरेन के महिमा मंडन में जुड़ा है, यह उन्हे रास नहीं आ रहा. इस बीच कल्पना सोरेन 21 अप्रैल को आयोजित उलगुलान महारैली को लेकर सफल बनाने की तैयारियों में जुटी है. इस रैली में भी वह झामुमो का सबसे बड़ा चेहरा और इंडिया गठबंधन का स्टार प्रचारक होंगी
आप इसे भी पढ़ सकते हैं
इकलाख पर दांव से ढुल्लू महतो का रास्ता साफ या गिरिडीह में टाईगर जयराम का सियासी बिसात
'गोदी मीडिया से क्या समझते हैं' कोल्हान यूनिवर्सिटी के सवाल पर सियासत तेज
रांची, गोड्डा, चतरा और धनबाद से कांग्रेस का चेहरा कौन! जानिए किन नामों पर लग सकती है मुहर
4+