☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

प्रेम प्रकाश प्रकरण- अब जेल अधिकारियों के धर्म पर सियासत! भाजपा का तंज अधीक्षक से लेकर बड़ा बाबू तक सारे मुस्लिम, हेमंत का प्रयोग या संयोग

प्रेम प्रकाश प्रकरण-  अब जेल अधिकारियों के धर्म पर सियासत! भाजपा का तंज अधीक्षक से लेकर बड़ा बाबू तक सारे मुस्लिम, हेमंत का प्रयोग या संयोग

Ranchi- प्रेम प्रकाश मामले में अब बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा के अधिकारियों के धर्म पर भी सवाल खड़े किये जाने लगे हैं. भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने हेमंत सरकार पर तुष्टीकरण की राजनीति करने का गंभीर आरोप लगाते हुए इस बात का दावा किया है कि जिस प्रकार से जेल जेल अधीक्षक, जेलर और बड़ा बाबू तक की पोस्टिंग एक ही समुदाय विशेष से की गयी है, उसके बाद यह सवाल खड़ा होना लाजमी है कि क्या यह महज संयोग है? हेमंत सरकार की किसी गहरी साजिश का हिस्सा? क्या यह इस बात का प्रमाण नहीं है कि हेमंत सरकार अधिकारियों की पोस्टिंग में भी जाति धर्म को आधार बना रही है, आखिर उपर से नीचे तक एक विशेष जेल में एक ही विशेष समुदाय के अधिकारियों की पोस्टिंग कैसे हो गयी? इस पोस्टिंग को देख कर कोई भी यह अंदाज लगा सकता है कि यहां दाल में कुछ काला है.

अधिकारियों की निष्ठा पर नहीं, लेकिन इस पोस्टिंग पर सवाल तो खड़ा होता ही है

हालांकि प्रतुल शाहदेव ने यह भी कहा कि हम किसी अधिकारी की निष्ठा पर सवाल नहीं उठा रहे हैं, लेकिन इस तरह की पोस्टिंग पर सवाल तो खड़ा होता ही है. हम अधिकारियों को उस शपथ की याद दिलाना चाहते, जो उन्होंने अपनी पोस्टिंग के पहले ली थी. सरकारें आती जाती रहती है, लेकिन व्यवस्था बरकरार रहता है, और इस व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने जिम्मेवारी आपके कंधों पर हैं. किसी भी हालत में इस भ्रष्ट सरकार के काले कारदास्तानियों का हिस्सा आपको नहीं बनना चाहिए.

पहले ही एक मुस्लिम अधिकारी ने खुलेआम सरकार को दिख लाया था आईना

प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इसी सरकार के एक अधिकारी ने आंख दिखलाते हुए कहा था कि हम एक मुस्लिम अधिकारी है, और तुम मुसलमानों के वोट से जीत कर आते हो, अपनी लक्ष्मण रेखा को समझो, एक आईएएस अधिकारी के द्वारा खुलेआम इस तरह की साम्प्रायिक भाषा के इस्तेमाल के बावजूद हेमंत सरकार कोई कड़ा फैसला नहीं ले सकी, आज भी वह अधिकारी सरकार की आंखों का तारा बना हुआ है. इसी से साफ होता है कि हेमंत सरकार एक विशेष समुदाय के अधिकारियों के सामने नतमतस्क होने को विवश है. लेकिन यहां सवाल हेमंत सरकार का नहीं है, यहां सवाल तो झारखंड की जनता उस जनता का है, जिसने बड़ी आशा और विश्वास के साथ झामुमो के झूठे दावों पर भरोसा कर अपना कीमती वोट दिया था, लेकिन उन चुनावी वादों को पूरा करने के बजाय हेमंत सरकार एक खास समुदाय को खुश करने का प्रयास करने में जुटी हुई है.  

जेल के तीनों महत्वपूर्ण पदों पर तैनात हैं मुस्लिम समुदाय से आने वाले अधिकारी

यहां ध्यान रहे कि अभी यहां अधीक्षक के पद पर मोहम्मद हामिद अख्तर, जेलर के पद पर मोहम्मद नसीम और बड़ा बाबू के रुप में दानिश रिजवान की पोंस्टिग की गयी है. दरअसल भाजपा अब इसी को मुद्दा बनाने की तैयारी करती हुई दिख रही है. ध्यान रहे कि बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारागार जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा होटवार जेल भी बोला जाता है, अभी शराब घोटला, जमीन घोटला, शराब घोटाला से लेकर मनीलांड्रिंग तक के दर्जनों आरोपी बंद है. इसमें सबसे बड़ा चेहरा घोटालेबाज प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल का है.

किसके दवाब  में काम कर रहे हैं जेल अधिकारी

ईडी का दावा है कि घोटाला किंग प्रेम प्रकाश जेल में रहकर भी जांच अधिकारियों के विरुद्ध साजिश रच रहा था, उसकी योजना किसी महिला को सामने लाकर जांच अधिकारियों के विरुद्ध एसटी-एसी एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाने का था. जिससे की ये जांच अधिकारी भी उनके साथ ही इस जेल की दीवारों के अन्दर आ जायें. दावा यह भी किया जाता है कि प्रेम प्रकाश नक्सलियों और आपराधिक गिरोहों के सम्पर्क में भी था, ताकि इन अधिकारियों को सदा सदा के लिए रास्ते से हटा दिया जाय.

ईडी पहले भी यह दावा करती रही है कि जेल में इन आरोपियों की दरबार सजती है, प्रेम प्रकाश तो खुलेआम जेल से ही अधिकारियों को निर्देश भेजवाता है. और कई बार अधिकारी भी जेल में उससे मुलाकात करने के लिए पहुंचते हैं. इन आरोपों की जांच के लिए ईडी अधिकारियों के  द्वारा कुछ दिन पूर्व ही जेल अधीक्षक मोहम्मद हामिद अख्तर से जेल का फुटेज की मांग की गयी थी, लेकिन जेल अधीक्षक मोहम्मद हामिद अख्तर के नियमों का हवाला देते हुए सीसीटीवी फुटेज देने से इंकार कर दिया था, और बाद में यह कोर्ट भी पहुंचा था.

जानकारों का दावा है कि ईडी जिस दिशा में जांच की रफ्तार को आगे बढ़ाना चाह रही है, जेल अधिकारियों के द्वारा उसमें दीवार खड़ी की जा रही है, और ऐसा लगता है कि इन अधिकारियों पर किसी तरह का दवाब है, जिसके कारण वह ईडी के साथ सहयोग करने को तैयार नहीं है. क्योंकि आम तौर से जेल अधिकारी जांच एजेंसियों के सामने इस तरह की बाधा खड़ा नहीं करते और कुछ यही संकेत भाजपा प्रवक्ता प्रतुलनाथ शाहदेव का भी है.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

पूर्व भाजपा सांसद का दावा: हिन्दू राष्ट्र की मांग जायज तो आदिवासी राष्ट्र की मांग गलत कैसे! पीएम मोदी के दौरे के पहले सरना धर्म कोड पर सियासत तेज

Big Breaking-प्रेम प्रकाश मामले में बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा का बड़ा बाबू ईडी कार्यालय में तलब, मनीलांड्रिंग के गवाहों को फोन से धमकी देने का आरोप

Prem Prakash Case- एक बार फिर से जेल अधिकारियों और ईडी के बीच तकरार के आसार! पहले भी हामिद अख्तर ने जेल का सीसीटीवी फुटेज से देने से किया था इंकार

घोटालेबाज़ प्रेम प्रकाश और अमित अग्रवाल को राज्य बदर करने की तैयारी पूरी! ईडी ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को भेजा पत्र, जेल अधिकारियों को जारी हो सकता है समन

प्रेम प्रकाश के खतरनाक चाल से उठा पर्दा! ईडी अधिकारियों को अपने पास बिरसा मुंडा कारागार लाने की थी तैयारी

 

Published at:07 Nov 2023 05:26 PM (IST)
Tags:Hotwar jail officialsJail Superintendenofficial of Hotwar jail muslim official of Hotwar jailBJP taunts all Muslims from Jail Superintendent to Bada BabuNow politics starts on the religion of Hotwar jail officialshotwar jailhotwar jail ranchiranchi hotwar jailhotwar jail kaha haihotwar jail in ranchihotwar jail jharkhanddaily newshotwar jail andar me kaisa haiunder trail prisioner videojailjharkhand jailmp jailranchi newsedranchi ed raided raidranchied summons hemant sorenranchi land scamed raidsed raid in ranchiranchi ed officeed office in ranchied raid in jharkhandranchi latest newsranchi land sacmed office in ranchi jharkhanded raid newsed office security increased in ranchiranchi news in hindied raids in ranchiranchi jamin ghotalaranchi land scam caseed office ranchiranchi big breaking newsbjp allegation on Hemant govermentreligion of official of hotwar jail birsa munda central jail
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.