Patna-बिग बॉस ओटीटी से सुर्खियों में छाने वाली और भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का एक बड़ा चेहरा अक्षरा सिंह ने प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज से अपने पॉलिटिकल कैरियर का आगाज करने का एलान किया है. दावा किया जा रहा है कि आज तीन बजे वह पाटलिपुत्र कॉलोनी स्थित जनसुराज के कार्यालय में वह पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेगी, हालांकि 2024 में लोकसभा का चुनाव लड़ेगी या नहीं इस पर अपनी चुप्पी नहीं तोड़ी है, लेकिन माना जा रहा है कि यह पॉलिटिकल इंट्री इसी आशय से करवाया गया है. दरअसल लम्बे अर्से से चुनावी रणनीतिकार के रुप में अपनी भूमिका को छोड़ कर बिहार में सियासी जमीन की तलाश कर रहे प्रशांत किशोर को अपनी पार्टी के लिए बड़े चेहरों की खोज है, जो अपने जलबे और चकाचौंध के बल पर युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने में सक्षम हो. अक्षरा सिंह की इंट्री उसी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.
इस सूखी राजनीति में अक्षरा सिंह की इंट्री युवाओं में नयी जान ला सकती है
हालांकि बिहार की इस सूखी राजनीति में अक्षरा सिंह की इंट्री युवाओं में नयी जान ला सकती है. लेकिन यहां ध्यान रहे कि बिग बॉस के घर से अपनी विदाई के बाद अक्षरा ने कहा बेहद रुआँसे स्वर में कहा था कि उन्हे जलील कर घर से निकाला गया गया है, शो में जाते वक्त मैं काफी खुश थी, लेकिन लौटते वक्त मन जलालत से भरी हुई थी. अब देखना होगा कि राजनीति के दरबार में अक्षरा के साथ क्या होता है, क्योंकि यह तो राजनीति है, यहां तो हर कदम पर जलालत और अपमान है. और आपको हर वक्त इसका घूंट पीने की तैयार रहना होगा. क्योंकि अब तक का इतिहास तो यही है कि बड़े फिल्मी चेहरों को देखने के लिए युवाओं की भीड़ तो जरुर उमड़ती है, लेकिन बात जब चुनाव की आती है, तो लोगों की पसंद खांटी राजनेताओं के पक्ष में होता है. वैसे यहां बता दें कि अक्षरा मूल रुप से पटना की ही रहने वाली है. अक्षरा के पिता विपिन सिंह भी भोजपूरी फिल्म का एक बड़ा चेहरा थें. जबकि मां नीलिमा सिंह भी एक अभिनेत्री थी.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं