TNP DESK-पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने और अपने मित्र और बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी को संसद का अपना लॉगिन पासवर्ड देने के आरोपों का सामना कर रही तृणमूल सांसद महुआ मोईत्रा ने एथिक्स कमेटी पर कई गंभीर आरोप लगाये हैं. एथिक्स कमेटी पर आरोपों की बौछार करते हुए महुआ मोईत्रा ने कहा है कि एथिक्स कमेटी उनसे निहायत ही निजी सवाल पूछ रही है. एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन हम पर लगे आरोपों के संबंध में पूछताछ करने के बजाय यह सवाल कर रहें है कि तुम रात में किस किस से बात करती हो. कोई भी इंसान समझ सकता है कि इस सवाल का हमारे उपर लगाये गये आरोपों से कोई संबंध नहीं है, रात में मैं किस किस से बात करता हूं, किसके मिलने जाता हूं, कहां रहती हूं, यह जानने का हक एथिक्स कमेटी को कैसे हो गया.
चेयरपर्सन विनोद सोनकर का बर्ताव अश्लीलपूर्ण
महुआ मोईत्रा ने कहा कि एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन विनोद सोनकर का बर्ताव बेहद अश्लील हरकतों से भरा हुआ था, उनके द्वारा शाब्दिक रुप से मेरा चिरहरण करने की कोशिश की जा रही थी. महुआ के इस बयान के बाद तृणमूल ने भी मोर्चा खोल दिया है, तृणमूल कांग्रेस ने चेयरपर्सन विनोद सोनकर के इस बर्ताव की निंदा करते हुए कहा कि इस कमेटी का नाम बदलकर कुछ और कर देना चाहिए, क्योंकि यहां कुछ भी हो, कम से कम एथिक्स तो नहीं है, क्या किसी महिला सांसद से इस प्रकार के सवाल किये जा सकते हैं, यह तो अश्लील हरकत है. इस अश्लील हरकत पर पैनल के तमाम सदस्य दुर्योधन की तरह आनंद ले रहे थें.
आप इन खबरों को भी पढ़ सकते हैं
पोर्टल का लॉगिन और पासवर्ड साक्षा करने की नियमों की जानकारी साक्षा करे लोकसभा सचिवालय
इसके साथ ही महुआ मोईत्रा ने लोकसभा सचिवालय से पोर्टल का लॉगिन और पासवर्ड साक्षा करने संबंधी नियमो को साक्षा करने का भी अनुरोध किया. क्योंकि करीबन सभी सांसदों के द्वारा लोकसभा सचिवालय से पोर्टल के लॉगिन और पासवर्ड साक्षा किया जा रहा है, किसी भी सांसद को इसकी जानकारी और नियमावली नहीं दी गयी है, फिर हमसे इसका अनुपालन करने की आशा क्यों की जा रही है. यदि कोई नियम है तो इसकी जानकारी हर सांसद को होनी चाहिए. महुआ ने कहा कि मैं जिन सवालों का सामना करने के लिए वहां गयी थी, वहां उससे संबंधित एक भी सवाल नहीं पूछे गयें, सारे सवाल पर इस बात पर फोकस था कि रात में किस किस से बात करती हो, इससे बड़ा दुर्भाग्य इस देश का नहीं हो सकता, जब एथिक्स कमेटी में ही किसी महिला सांसद की निजी जानकारियों की मांग की जा रही हो. महुआ ने कहा कि उनका सवाल पैसे लेकर सवाला पूछने और लॉगिन पासवर्ड की जानकारी साक्षा करने से संबंधित होना चाहिए था, मैं उनके हर सवाल का जवाब देने को तैयार थी.