Ranchi-भले ही इंडिया गठबंधन में अब तक चेहरों को किचकिच जारी हो, किस लोकसभा से कौन सा सियासी चेहरा होगा, अभी तक इस पर बहस जारी हो, लेकिन गोड्डा सांसद निशिकांत ने चाय बनाने के हुनर का सार्वजनिक इजहार करते हुए, अपने प्रचार अभियान की शुरुआत कर दी है. देवघर के टॉवर चॉक पर एक चाय दुकान में चाय बनाते हुए अपनी तस्वीर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ”देवघर के टॉवर चौक पर भाई रमेश यादव जी के चाय दुकान पर चाय बनाकर लोगों को पिलाया। यह समझने की कोशिश की स्वादिष्ट चाय बनाना कितना मुश्किल है, यदि सीख लिया तो माननीय प्रधानमंत्री जी की तरह देश को कितना मज़बूत बना सकते हैं वह सीख जाएँगे” वह आगे लिखते हैं कि “चाय और उसके साथ - साथ चुनाव की चहल-पहल साथ ही अपनों का साथ, इससे बेहतर और ना कोई बात. माननीय प्रधानमंत्री जी ने सचमुच सर्दी,गर्मी,बरसात के संघर्षों के साथ अपने जीवन को तपोबल से सामर्थ्यवान बनाया ।उसी का परिणाम भारत आज एक मज़बूत राष्ट्र है।हमें गर्व है कि मोदी जी के हम कार्यकर्ता हैं.”
प्रत्याशी एलान में देरी इंडिया गठबंधन पर पड़ सकता है भारी
यहां याद रहे कि चाय पर चर्चा भाजपा की चुनावी रणनीति का हिस्सा रहा है. पिछले चुनाव के दौरान भी यह काफी ट्रेंड में रहा था, निशिकांत इस बार भी उसी राह पर आगे बढ़ते दिख रहे हैं. दूसरी ओर गोड्डा में उनके मुकाबले इंडिया गठबंधन का चेहरा कौन होगा,महागठबंधन के अंदर अभी इस पर बहस जारी है. गोड्डा संसदीय सीट से कांग्रेस के अंदर कई नाम चर्चा में हैं. प्रदीप यादव से लेकर दीपिका पांडेय का नाम तेजी से उछल रहा है, हालांकि बीच बीच में किसी अल्पसंख्यक चेहरे पर भी दांव लगाने की खबर आती है, लेकिन कुल मिलाकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. सियासी जानकारों का दावा है कि जिस तरीके से निशिकांत जमीन पर अपने प्रचार अभियान में कूद चुके हैं, इंडिया गठबंधन की यह देरी मुश्किल पैदा कर सकती है. अब देखना होगा कि निशिकांत के इस चाय का इंडिया गठबंधन की ओर से क्या जवाब आता है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं