☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

बर्थडे गिफ्ट में हेमंत ने सौंपा फूलों का गुच्छा! जन्म दिन पर भावुक कल्पना का बयान, भाजपा के कुचक्र से नहीं टूटने वाली झारखंडियों की हिम्मत

बर्थडे गिफ्ट में हेमंत ने सौंपा फूलों का गुच्छा! जन्म दिन पर भावुक कल्पना का बयान, भाजपा के कुचक्र से नहीं टूटने वाली झारखंडियों की हिम्मत

Ranchi- आज कल्पना सोरेन का जन्म दिन है, इस दिन को यादगार बनाने के लिए वह अपने साथ तीन पुस्तक लेकर बिरसा मुंडा केन्द्रीय कारा में कैद हेमंत से मिलने पहुंची और अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर अपनी व्यथा का इजहार करते हुए लिखा कि “आज मेरे जन्मदिन के अवसर पर हेमन्त जी से जेल में मुलाकात की. उनकी तरफ से अप्रतिम पुष्पगुच्छ मिला. 18 वर्षों में यह पहला अवसर है, जब जन्मदिन के अवसर पर हेमन्त जी परिवार के साथ नहीं हैं. आज भले ही केंद्र की भाजपा सरकार के षड्यंत्र के चलते हेमन्त जी को अपनी जनता से दूर हुए 1 महीने से अधिक हो गए हैं, मगर वह वहां भी पल-पल झारखण्ड और झारखण्डियों के बारे में ही सोचते हैं. भाजपा को लगता है कि एक झारखण्डी योद्धा को षड्यंत्र के तहत परेशान करने की उनकी कोशिश कामयाब हो गयी है, तो यह उनकी बहुत बड़ी और भारी भूल है. हेमन्त जी का संघर्ष, हेमन्त जी का आत्मविश्वास, हेमन्त जी का राज्यवासियों के प्रति अविचल प्रेम और समर्पण को देख झारखण्ड का हर घर एक ही उद्घोष कर रहा है-हेमन्त है तो हिम्मत है, झारखण्ड झुकेगा नहीं”

तीन किताब के साथ बिरसा केन्द्रीय कारा पहुंची थी कल्पना

यहां याद रहे कि राज्य के 11वें मुख्यमंत्री के रुप में ताजपोशी के साथ ही पूर्व सीएम हेमंत ने बुके नहीं बुक का आह्वान कर एक नयी राजनीतिक- सामाजिक संस्कृति की शुरुआत की थी. तब हेमंत सोरेन ने कहा था कि सामाजिक- राजनीतिक कार्यक्रमों में सम्मान के तौर पर उन्हे बुके नहीं बुक प्राप्त करना ज्यादा रुचिकर लगता है. इससे ना सिर्फ उन्हे आत्म संतुष्टी मिलती है, बल्कि पढ़ने-लिखने की संस्कृति का प्रचार-प्रसार भी होता है, दावा किया जाता है कि इस आह्वान के अब तक हजारों किताबें मिल चुकी है. अपनी व्यस्त दिनचर्चा के बावजूद भी पूर्व सीएम हेमंत ने सैकड़ों पुस्तकें पढ़ी डाली. बाकी आज भी उनके शयन कक्ष में अपनी पारी का इंतजार कर रही है. जहां वह फुर्सत के पल में इन किताबों में डूबकी लगाते हैं और आदिवासी-मूलवासी समाज के इतिहास को लेकर अपनी समझ को और भी बेहतर करने की कोशिश करते हैं. पूर्व सीएम हेमंत का पुस्तक प्रेम को इससे भी समझा जा सकता है कि आज जब वह कोलकोठरी की उंची -उंची दीवारों कैद हैं. लेकिन यह उंची दीवार उनके पढ़ने लिखने की तड़प को तोड़ नहीं पायी. और वह इस समय को झारखंड का इतिहास और उसके जनसंघर्षों को समझने में लगा रहे हैं. इसी कड़ी में उनके द्वारा कुछ और पुस्तकों की मांग की गयी है.

कल्पना का दावा भाजपा के कुचक्रों से नहीं टूटने वाला है हेमंत का हौसला

इसकी जानकारी देते हुए कल्पना सोरेन ने अपने उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है कि “ हेमन्त जी ने पढ़ने के लिए किताबें मांगी हैं। कल उन्हें यह किताबें देने जाऊंगी। इससे पहले भी हेमन्त जी ने झारखण्ड आंदोलन, मुण्डारी, हो और कुड़ुख भाषा, आदि से जुड़ी किताबें पढ़ने के लिए मंगायी थी। हेमन्त जी को किताबें पढ़ने का हमेशा से शौक रहा है। वह घर में अपनी किताबों को बहुत प्रेम से संजों कर रखते हैं। अन्य किताबों के साथ-साथ झारखण्ड और झारखण्ड आंदोलन से जुड़ी किताबें वह हमेशा विशेष रुचि ले कर पढ़ते रहे हैं। राज्य की बागडोर संभालने के बाद उन्होंने उनसे मिलने वाले सभी लोगों से ‘बुके नहीं बुक’ देने की अपील की थी। जिसके परिणामस्वरूप पिछले 4 वर्षों में उन्हें हजारों किताबें मिली। राज्य, शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़े, यही हेमन्त जी का सपना रहा है। राज्य के हर पंचायत में आमजन के लिए लाइब्रेरी खोलने की उनकी इच्छा आज हमें कई जगह देखने को मिलती है। सरकारी स्कूलों में उत्कृष्ट पढ़ाई हो, बच्चों की छात्रवृत्ति में वृद्धि हो, गरीब परिवार की बेटियों को आर्थिक मदद मिले- उनकी पढ़ाई न छूटे, वंचित समाज के युवा भी अपने सपनों को साकार करते हुए विदेश में शिक्षा ले सकें - हेमन्त जी का यही संकल्प रहा है।भाजपा अपने कुचक्रों से उन्हें कुछ तो देर तो परेशान कर सकती है - पर एक झारखण्डी योद्धा की सोच और संकल्प को वह कैसे दबा पायेगी? राज्य में शिक्षा की जो क्रांति हेमन्त जी ने शुरू की है वह निरंतर आगे बढ़ रही है। झारखण्ड ने झुकना नहीं, सिर्फ आगे बढ़ना सीखा है.

कौन सी तीन किताब की मांग की हैं पूर्व सीएम हेमंत ने

तो यहां बता दें कि इस बार पूर्व सीएम हेमंत के द्वारा दुर्गा दास रचित भारत का संविधान, मशहूर पत्रकार अनुज कुमार सिन्हा की पुस्तक शोषण, संघर्ष और शहादत और अभिजीत कुमार बनर्जी लिखित पूवर इकोनॉमिक्स की मांग की गयी है. आज इन्ही तीन किताब को लेकर कल्पना सोरेन बिरसा मुंडा कारा जाने वाली है. अब देखना होगा कि इन पुस्तकों के पाठ से हेमंत को झारखंडी समाज की अस्मिता और उसकी चुनौतियों को समझने में कितनी मदद मिलती है. उनकी जिंदगी में कितना बदलाव आता है. हौसला और कितना धारदार होता है, और वह जब इस कालकोठरी से बाहर आते हैं, वह संघर्ष की कौन की इबारत लिखते हैं.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं-

तेजप्रताप का दावा ‘इंडिया’ मतलब रोजगार की गारंटी, जनविश्वास रैली में भाग लेने पटना पहुंचे राहुल और अखिलेश यादव

राजधानी पटना में उमड़ा जनसैलाब! लाल, हरे झंडों के साथ लाखों की भीड़! राहुल, दीपांकर के साथ अखिलेश यादव और तेजस्वी दिखलायेंगे “इंडिया” की ताकत

कालकोठरी की उंची दीवारों में कैद हेमंत “शोषण, संघर्ष और शहादत” का करेंगे पाठ, देखिये आज कौन सी तीन किताब के साथ मिलने जा रही कल्पना सोरेन

खूंटी के अखाड़े में भाजपा के सामने एक चायवाली की चुनौती! जल, जंगल और जमीन के संघर्ष का प्रतीक आदिवासी पत्रकार दयामणि बारला ने थामा पंजा

झारखंड की जनता की गारंटी, मधु को चाट-चाट लोकसभा की एक सीट भी नहीं आयेगी हाथ!  झामुमो ने समझाया भाजपा मतलब “भरपूर जीयो पूंजिपतियों

Published at:03 Mar 2024 03:00 PM (IST)
Tags:hemant sorenhemant soren newsjharkhand cm hemant sorenhemant soren latest newshemant soren jharkhandcm hemant soren newshemant soren today newsed summons hemant sorenjharkhand hemant sorenjharkhand hemant soren newsHemant handed over a bouquet of flowers to Kalpana Soren on her birthdayKalpana Soren's birthdayKalpana became emotional remembering Hemant on his birthdayKalpana came to meet Hemant in jail on his birthdayEmotional Kalpana remembers Hemant Soren on his birthdayHemant presented a bunch of flowers on Kalpana's birthdayKalpana gets emotional on her birthday remembering Hemant
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.