Ranchi- कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद के आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा कोटे से राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने पूछा है कि वह चेहरा कौन है? जिसके द्वारा भाजपा ज्वाईन करने ऑफर दिया गया था. हजारीबाग और चतरा से चुनाव लड़ने का ऑफर किया जा रहा था? यदि अम्बा झूठ का महल खड़ा नहीं कर रही है, तो इसका भी खुलासा करना चाहिए. लेकिन आज हर किसी को पत्ता है कि ईडी की छापेमारी के बाद सियासी हताशा में इस तरह के उटपटांग बयान दे कर अम्बा लूट पर पर्दा डालने की कोशिश कर रही हैं.
अम्बा के दावों का सच्चाई से दूर दूर तक वास्ता नहीं
यह एक ऐसी कोशिश है, जिसका दूर दूर तक सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है. और आज झारखंड में कोई भी व्यक्ति अम्बा के इस बयान को गंभीरता से नहीं ले रहा. यदि यह ऑफर दिया जा रहा था. तब उसी वक्त इसका खुलासा क्यों नहीं किया गया? अब जब ईडी दरवाजे तक पहुंच चुकी है, इस तरह के बयान से लूट पर पर्दा डालने की कोशिश कामयाब होने वाली नहीं है. अम्बा और उनके परिवार के द्वारा बड़कागांव में जिस लूट का साम्राज्य खड़ा किया गया है. उसकी सच्चाई पूरे तक पहुंच चुकी है और इसमें सिर्फ अम्बा का दोष नहीं है. दरअसल जब-जब झारखंड में कांग्रेस और झामुमो की सरकार बनती है. बालू से लेकर खनन की लूट शुरु हो जाती है. बड़कागांव की भी यही स्थिति हैं, कहीं जमीन पर कब्जा किया जा रहा है, कहीं उगाही की जा रही है. और जब प्रशासन के इस लूट पर लगाम लगाने की कोशिश की जाती है. तो अम्बा के लोग थाने घेर लेते हैं, भीड़ की ताकत के बल पर ट्रैक्टर और आरोपी को छुड़ाया जाता है. इसके साथ ही आदित्य साहू ने एक वीडिया को साक्षा करते हुए इस बात का दावा किया कि अम्बा के द्वारा किसी अंसारी नामक व्यक्ति की जमीन पर भी कब्जा किया गया था. हालांकि आदित्य साहू के उस वीडियो में कितनी सच्चाई है, इसकी जांच अभी होनी बाकी है.