☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

झामुमो का हल्लाबोल! कार्यकर्ताओं के घेरेबंदी के बीच सीएम आवास में हेमंत से होगी ईडी की पूछताछ

झामुमो का हल्लाबोल! कार्यकर्ताओं के घेरेबंदी के बीच सीएम आवास में हेमंत से होगी ईडी की पूछताछ

Ranchi-कल क्या होगा? राजधनी की सड़कें आम दिनों की तरह गुलजार रहेगी या तनाव विरोध और प्रर्दशनों का दौर होगा. राजधानी की खामोश सड़कें ईडी का स्वागत करेगी या फिजों में आक्रोश के बादल मंडरायेंगे. यह सवाल इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि 20 जनवरी की नियत पूछताछ के पहले ईडी ने पुलिस हेडक्वार्टर को एक पत्र लिख कर सीएम हेमंत से पूछताछ के दौरान सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है. और ईडी की यह मांग अकारण भी नहीं है, क्योंकि जैसे ही यह खबर सामने आयी कि कथित जमीन घोटाले मामले में 20 जनवरी को सीएम आवास में सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ होगी, बार बार के समन से आजीज आकर आखिरकार सीएम हेमंत ने ईडी अधिकारियों को सीएम आवास आने का बुलावा भेजा है. जहां ईडी अपने सवालों को दागेगी और सीएम हेमंत उसका जवाब पेश करेंगे.

संथाल से शुरु होकर राजधानी रांची पसरता नजर आ रहा है विरोध के स्वर

जैसे ही यह खबर सार्वजनिक हुई, संथाल जो झामुमो को सबसे मजबूत किला माना जाता है, से विरोध के स्वर तेज होने लगें, झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा साहिबगंज में करीबन 9 घंटे के बंद का आयोजन किया गया, सड़क-हाट-बाजार से लेकर दूसरे सभी संस्थान बंद रहे, और इसके बाद यह आशंका तेज होती नजर आयी कि इस विरोध प्रदर्शन का दायरा और भी विस्तार ले सकता है, दूसरे ही दिन विभिन्न आदिवासी संगठनों के द्वारा राजभवन के सामने विरोध प्रर्दशन करने का एलान कर दिया गया, आदिवासी संगठनों का आरोप है कि सीएम हेमंत से यह पूछताछ सिर्फ सियासी बदले की कार्रवाई है, चूकि सीएम हेमंत ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के इंकार कर दिया, इसलिए बेबजह उन्हे कभी जमीन घोटाला तो कभी खनन घोटाले में फंसाने की पटकथा लिखी जा रही है, और यह पटकथा लिखी तो दिल्ली भाजपा दरबार से जा रही है, लेकिन राजधानी रांची में उस भाजपाई मजमून को लिपिबद्ध ईडी कर रहा है. इस बीच ईडी की ओर से पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख कर इस पूछताछ के दौरान सुरक्षा प्रदान करने की मांग भी की गयी है.

ईडी अधिकारियों को भी है विरोध प्रदर्शन का एहसास

साफ है कि ईडी को इस बात का एहसास है कि इस पूछताछ के दौरान राजधानी की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन संभावित है, और इसके कारण ईडी अधिकारियों को असुरक्षा का सामना करना पड़ सकता है. वैसे भी जब से पश्चिम बंगाल में ईडी अधिकारियों को हमले का सामना करना पड़ा है, उनके बीच एक प्रकार की असुरक्षा की भावना घर गर गयी है. माना जा सकता है कि इसी असुरक्षा की भावना के कारण ईडी ने पुलिस मुख्यालय को पत्र लिख कर सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है.

राज्य के मुखिया के नाते ईडी को सुरक्षा प्रदान करना सीएम हेमंत का संवैधानिक दायित्व

यहां ध्यान रहे कि राज्य के मुखिया होने के नाते ईडी को सुरक्षा प्रदान करना, उसे अपने कर्तव्यों के निर्वहन में सुरक्षा और शांति प्रदान करना सीएम हेमंत की संवैधानिक जिम्मेवारी है,  जिसका हर हालत मे उन्हे निर्वाह करना होगा, और शायद सीएम हेमंत इस दिशा में कदम उठा भी रहे हैं, खबर यह है कि ईडी अधिकारियों को भारी सुरक्षा व्यवस्था में सीएम आवास तक लाया जायेगा और फिर पूछताछ संपन्न होने के बाद उसी सुरक्षा के साथ उन्हे ईडी कार्यालय छोड़ा जायेगा, लेकिन यहां सवाल सिर्फ पूछताछ का नहीं है, यहां सवाल सियासी गलियारों में फैलाये गये, उस गोसिप का है, जिसमें यह दावा किया गया था कि इस पूछताछ के बाद ईडी सीएम हेमंत को गिरफ्तार भी कर सकती है, यह दावा ईडी के बजाय भाजपा के निशिकांत दुबे से लेकर प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की ओर से सामने आ रहा था. हालांकि अब तक ईडी सिर्फ पूछताछ की बात ही कर रही थी, लेकिन इस बेहद सामान्य सी पूछताछ को भी भाजपा के चंद नेताओं के द्वारा राज्य में बड़े सियासी भूचाल से जोड़कर देखने की कोशिश की गयी. और ठीक यही हालत झामुमो की भी थी, उसके द्वारा भी इस पूछताछ को लेकर बड़ा बवाल खड़ा किया जा रहा था, यदि उन तमाम दावों को सही मान कर, इस बात की संभावना पर विचार करें कि पूछताछ के बाद ईडी सीएम हेमंत को गिरफ्तार करने का मन बनाती है, तो राजधानी रांची की सड़कों का हाल क्या होगा? अभी तो सिर्फ पूछताछ के लिए ही सुरक्षा की मांग करनी पड़ रही है, लेकिन यदि ईडी गिरफ्तारी का मन बनाती है, तो उसको कार्यान्वित कैसे किया जायेगा. तब तो इस बवाल का दायरा भी विकराल होगा

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

पटना से रांची तक पसरता सियासी धुंध! वंदना की विदाई स्वाभाविक फैसला या बदले घटनाक्रम में एक पॉलिटिकल मैसेज देने की कोशिश

जयराम की सियासी इंट्री के बाद स्थापित दलों में नये मोहरों की खोज! जमशेदपुर में भाजपा को दिखा गौतम महतो में टाईगर की काट

बन्ना की मनमानी, सीएम के हिस्से का फैसला खुद ले रहे हैं मंत्री, सरयू राय ने ट्वीट कर किया आगाह

पर्ची वाले बाबा का कार्यक्रम रद्द! कोर्ट में प्रशासन ने रखा पक्ष,  टॉयलेट की व्यवस्था करना मुश्किल, नयी याचिका दाखिल करने का निर्देश

विवादों वाले ‘बाबा’ का झारखंड में इंट्री बैन! हाईकोर्ट ने मुख्य सचिव और डीजीपी को किया तलब, बुधवार को बाबा को राहत मिलने के आसार

Published at:19 Jan 2024 02:20 PM (IST)
Tags:hemant sorenhemant soren newscm hemant sorenjharkhand cm hemant sorenjharkhand hemant sorenjharkand cm hemant sorenhemant soren jharkhandhemant soren today newshemant soren jharkhand newsjharkhand hemant soren newshemant soren latest newshemant soren edChances of protest on the streets of Ranchi on 20th JanuaryED interrogates CM Hemant on January 20Situation of tension in the capital Ranchi due to questioning of CM Hemantjharkhand politicsjharkhand breaking News Jharkhand breaking News jharkhand latest NewsED inquiry under Hemant's guardED seeks security from police headquarters during interrogation of CM HemantProtest in support of Hemant intensifies in Sahebganj
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.