Ranchi-सुप्रीम कोर्ट से झटके बाद आज पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की ओर से आज हाईकोर्ट में याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है, यहां ध्यान रहे कि कथित जमीन घोटाले में अपनी गिरफ्तारी के बाद पूर्व सीएम हेमंत की ओर से पहले हाईकोर्ट में ही याचिका दायर की गयी थी, लेकिन बाद में इस याचिका को वापस लेकर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट से हेमंत सोरेन तब बड़ा झटका लगा जब उन्हे इस मामले में पहले हाईकोर्ट जाने का निर्देश दिया गया, जिसके बाद आज यह याचिका दायर करने की तैयारी की जा रही है.
फिलहाल ईडी की पूछताछ का सामना कर रहे हैं हेमंत
यहां बता दें कि फिलहाल सीएम हेमंत ईडी के कब्जे में हैं, प्रवर्तन निदेशालय की कोर्ट ने पांच दिनों का रिमांड पर ईडी को पूर्व सीएम हेमंत को सौंपा है, और ईडी उनसे पूछताछ कर रही है, इस बीच ईडी के द्वारा इस गिरफ्तारी को कोर्ट में चुनौती देने की कोशिश की जा रही है, पूर्व सीएम हेमंत की ओर से उनके कानूनी सलाहकार इस मामले को देख रहे हैं. यहां यह भी बता दें कि ईडी की ओर से अपनी गिरफ्तारी के बाद सीएम हेमंत अपना इस्तीफा सौंप दिया था, जिसके बाद चंपई सोरेन के नेतृत्व में झारखंड में नयी सरकार ने अपना काम करना शुरु कर दिया है, हालांकि सीएम चंपई सोरेन को अभी भी विधान सभा में अपना बहुमत साबित करना है, नयी सरकार के द्वारा पांच फरवरी से विधान सभा का विशेष सत्र आयोजित करने की घोषणा भी कर दी गयी है, और पांच फरवरी को ही चंपई सरकार अपना बहुमत भी साबित करने की घोषणा कर चुकी है, इस बीच बड़ी खबर यह भी है कि अभी महागठबंधन के सारे विधायक अभी हैदराबाद में है. दावा किया जाता है कि ये सारे विधायक पांच फरवरी को ही रांची लैंड करेंगे, और एयरपोर्ट से सीधे विधान सभा जायेंगे, जहां वह चंपई सरकार के पक्ष में अपना मतदान कर इस सरकार को अभयदान प्रदान करेंगे, हालांकि इस बीच विधायकों के टूटने के दावे भी किये जा रहे हैं, दावा किया जा रहा कि कई विधायक चंपई सोरेन की ताजपोशी से नाराज हैं, और उनके द्वारा पालाबदल की संभावना जतायी जा रही है, वहीं महागठबंधन की ओर से इसे ऑपेरशन लोटस की संज्ञा देते हुए भाजपा का दुष्प्रचार बताया जा रहा है.