Ranchi-लोकसभा चुनाव के पहले झारखंड भाजपा को झटका के बाद झटका मिलने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा, अभी कुछ दिन पहले ही विधान सभा में मुख्य सचेतक जेपी पटेल ने पार्टी को अलविदा कहा था, अब गिरिडीह से पांच बार के सांसद रविन्द्र कुमार पांडे और रांची लोकसभा से पांच बार के सांसद रहे रामटहल चौधरी का पंजा थामने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि रविन्द्र पांडे और रामटहल चौधरी दोनों ही कांग्रेस कार्यालय पहुंच चुके हैं, और किसी भी वक्त पार्टी में शामिल करने की औपचारिकता पूरी की जा सकती है. जहां रामटहल चौधरी पिछले कई दिनों से दिल्ली में जमे थें, वहीं अब रवीन्द्र कुमार पांडे भी इस कतार में शामिल हो चुके हैं. बताया जा रहा है कि रवीन्द्र ने आज भी झारखंड कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर से मुलाकात की है, उनकी चाहत धनबाद संसदीय सीट से चुनावी अखाड़े में उतरने की है. जबकि रामटहल चौधरी की मंशा रांची लोकसभा से एक बार फिर से सियासी अखाड़े में उतरने की है.
पूरी नहीं होने वाली है रवीन्द्र पांडे की मंशा
हालांकि कुछ सियासी जानकारों का दावा है कि रवीन्द्र पांडे का चुनावी अखाड़े में उतरने की मंशा पूरी नहीं होने वाली है, इंडिया गठबंधन के अंदर पहले ही चेहरे का चयन हो चुका है, वैसे भी धनबाद में जिस तरह इन दिनों बाहरी-भीतरी की आग लगी है, उस हालत में कांग्रेस रवीन्द्र पांडे पर दांव लगाने का जोखिम लेगी, थोड़ी मुश्किल नजर आती है. खुद गुलाम अहमद मीर ने भी कार्यकर्ताओं की नाराजगी के बीच धनबाद से इस बार स्थानीय प्रत्याशी देने का एलान किया था. अब देखना होगा कि गुलाम अहमद मीर का वह वादा पूरा होता है या फिर रविन्द्र पांडे की इंट्री होती है. चंद घंटों में इसका जवाब भी मिल जायेगा