☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  • YouTube
  1. Home
  2. /
  3. Big Stories

महाभारत के कृष्ण की भूमिका में बंधू तिर्की! सारी सेना जेएमएम के हवाले और खुद बने कांग्रेस का खेवनहार! प्रदेश प्रभारी मीर को समझनी होगी यह सियासी गुत्थी

महाभारत के कृष्ण की भूमिका में बंधू तिर्की! सारी सेना जेएमएम के हवाले और खुद बने कांग्रेस का खेवनहार! प्रदेश प्रभारी मीर को समझनी होगी यह सियासी गुत्थी

Ranchi-:कथित जमीन घोटाले में गिरफ्तारी के बाद आदिवासी-मूलवासी समाज के बीच पूर्व सीएम हेमंत की छवि एक महानायक के स्थापित होती दिखने लगी है. सोशल मीडिया के विभिन्न मंचों पर उनके फॉलोअरों की बढ़ती संख्या इस बात की तस्दीक करता है. लेकिन लगता है कि अब हमदर्दी और सहानूभूति की यह लहर आदिवासी-मूलवासी समाज से बाहर निकल झारखंड कांग्रेस को भी अपने आगोश में लेने की कोशिश कर रही है. हालांकि, झारखंड कांग्रेस खुद भी हेमंत की गिरफ्तारी के सवाल को देश में “लोकतंत्र की हत्या” के साथ जोड़कर 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बड़ा सियासी मुद्दा बनाने की तैयारी में है, और यही कारण है कि अपनी भारत जोड़े यात्रा के भागम-भाग के बीच भी राहुल गांधी के पास कल्पना सोरेन से मुलाकात के लिए वक्त की कमी नहीं होती.

हेमंत की गिरफ्तारी को जनता की अदालत में कैश करने की प्लानिंग

ध्यान रहे कि यह वही राहुल गांधी हैं, जिनके पास कांग्रेस के बड़े से बड़े नेताओं के लिए भी समय नहीं होता, राहुल गांधी कभी भी इतना सर्वसुलभ नहीं रहे हैं कि जब जो चाहे और वह हाजिर हो गयें. इसका सबसे ज्वलंत उदाहरण तो असम का मुख्यमंत्री और पूर्व कद्दावर कांग्रेसी नेता हेमंत विस्व सरमा है, दावा किया जाता है कि भाजपा में जाने के पहले हेमंता लगातार राहुल गांधी से वक्त देने की गुहार लगा रहे थें. लेकिन राहुल गांधी के पास हेमंता से मिलने लिए समय का भारी टोटा था. आज उसी राहुल गांधी के पास भारत जोड़े यात्रा की तमाम व्यस्ताओं के बीच भी कल्पना सोरेन के लिए समय की कोई कमी नहीं होती. इससे साफ है कि कांग्रेस में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को लेकर कितनी गंभीरता है. और इस गिरफ्तारी को जनता की अदालत में कैश करने की उसकी भावी योजना क्या है. लेकिन क्या इस सहानुभूति और आक्रोश की लहर में कांग्रेस खुद अपना संगठन विस्तार का त्याग कर देगी. क्या एक मजबूत कांग्रेस  देश में लोकतंत्र की सुरक्षा की जरुरत नहीं है.और यदि है तो फिर झारखंड के कार्यकारी अध्यक्ष बंधू तिर्की कांग्रेस को किस दिशा में हांकने की कोशिश कर रहे हैं. झारखंड में कांग्रेस को लेकर उनका भावी प्लान क्या है?

कल्पना सोरेन की उपस्थिति में हजारों युवा थामेंगे झामुमो का दामन

दरअसल, यह सवाल आदिवासी सेना (बंधु तिर्की) के हजारों कार्यकर्तांओँ के द्वारा झामुमो का दामन थामने की घोषणा के बाद खड़ा हुआ है. कल कल्पना सोरेन की उपस्थिति में आदिवासी सेना के हजारों हजार कार्यकर्ता झामुमो का दामन थाम “हेमंत के सपनों का झारखंड” बनाने के लिए एक नई शुरुआत करेंगे. आदिवासी सेना के महासचिव अनबिन लकड़ा झामुमो का दामन थामने की वजह बताते हुए कहा है कि हेमंत सोरेन ने जेल जाना तो स्वीकार किया, लेकिन भाजपा की नीतियों के सामने घूटना नहीं टेका. हेमंत के हिम्मत के आगे भाजपा के सारे घोड़े फेल हो गये, लेकिन हेमंत ने हिम्मत नहीं हारी. आने वाला झारखंड का इतिहास उनकी इस कुर्बानी को याद रखेगा. और आदिवासी सेना इस कुर्बानी के वक्त में हेमंत को अकेला नहीं छोड़ सकती, अब  हमारे हजार कार्यकर्ता झामुमो का दामन थाम कर “हेमंत के संघर्ष” को उसके मुकाम तक पहुंचाने का नये संग्राम की शुरुआत करेंगे. अनबिन लकड़ा का दावा है कि झारखंड गठन दिशोम गुरु शिबू सोरेन का सपना था, इसके लिए दिशोम गुरु ने अपनी पूरी जिंदगी कुर्बान कर दी, पूरी जवानी झार-जंगलों में संघर्ष करते हुए बिताया, लेकिन जब झारखंड का गठन हुआ, तो सत्ता की बागडोर भाजपा के हाथ में लग गयी. और इसी भाजपा राज्य में जल जंगल और जमीन की लूट को आदिवासी अस्मिता को समाप्त करने का हथियार बनाया गया. आज हमारा गांव, खेत, पहाड़, जल, जंगल और जमीन सब पर भाजपा की टेढ़ी नजर है, उसका मकसद सिर्फ हमारे संसाधनों की लूट करना है. और इस लूट से दिल्ली की सल्तनत को मजूबत करना है. जब उनके हाथ से झारखंड की सत्ता निकल कर हेमंत सोरेन के हाथों में पहुंची, उसके बाद भी भाजपा इस भ्रम में जीती रही कि सत्ता भले ही बदली हो, लेकिन जल जंगल और जमीन की उसकी लूट बरकरार रहेगी, लेकिन हेमंत ने भाजपा के इस मंसूबों पर पानी फेर दिया. जल जंगल और जमीन की लड़ाई का नया संग्राम खड़ा कर दिया. यही भाजपा की बेचैनी और हेमंत की गिरफ्तारी की मुख्य वजह है. ना कोई  साक्ष्य और ना सबूत सिर्फ मीडिया के सहारे हेमंत को गुनाहगार साबित करने की होड़ लगी गयी. सूत्रों के हवाले से खबरों को परोस कर भाजपा का काम आसान किया जाने लगा.

बंधु तिर्की ने किया था आदिवासी सेना का गठन

यहां यह भी याद रहे कि आदिवासी सेना (बंधू तिर्की) का गठन पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के कार्यकारी अघ्यक्ष बंधू तिर्की के द्वारा करीबन 10 वर्ष पहले किया गया था. इस हालत में यह सवाल खड़ा लाजमी है कि एक तरफ बंधू तिर्की का कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष होना और दूसरी तरफ उनके समर्थकों के द्वारा झामुमो का दामन थामना सियासत का कौन सा रंग सामने ला रहा है. आखिर इसके पीछे बंधू तिर्की की सियासत क्या है. हेमंत के प्रति सहानूभूति तो ठीक है. संघर्षों में कंधा से कंधा मिलाकर झारखंड की जल जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ना भी उचित है, लेकिन यह कैसी राजनीति कि सिपाही एक टीम का हिस्सा हो और कप्तान किसी दूसरे टीम की कमान संभाल रहा हो. क्या महाभारत के कृष्ण की तरफ बंधू के सामने भी झारखंड की सियासत में कोई सियासी दुविधा सामने खड़ी है, या फिर उनकी चाहत कुछ और है, जिसकी पूर्ति फिलहाल कांग्रेस की ओर से होती दिख नहीं रही.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं-

झारखंड कांग्रेस में भी एक्टिव है भाजपा का स्लीपर सेल! “कमल” से पहले कमल छाप कांग्रेसियों को निपटाना गुलाम अहमद मीर की पहली चुनौती

आदिवासी सेना (बंधु तिर्की) और झारखंड पार्टी (एनोस) के कार्यकर्ता और नेता थामेंगे झामुमो का दामन, हेमंत की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देने की हुंकार

चाहिए भाजपा का टिकट तो बजाइए तेजस्वी का गाना ! विधायक पवन जायसवाल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर डाला रियल वीडियो

फिर बदला बिहार का मौसम ! तेजस्वी की आंधी से उड़ी सुशासन बाबू की नींद ! राजधानी पटना में एक और पलटी की चर्चा तेज

काल कोठरी में बंद हेमंत झारखंडियों की "हिम्मत" का दे रहा इम्तिहान, तो इस टूटन-घुटन को मात दे बेटा स्कूली परीक्षा में लगा रहा सिक्सर! सोरेन परिवार की संघर्ष गाथा

 

Published at:24 Feb 2024 03:45 PM (IST)
Tags:Bandhu Tirkey in the role of Krishna of MahabharataHanding over the entire army to JMM and becoming the leader of Congressa serious question on the condition and direction of Jharkhand Congress.jharkhand congressjharkhand newsjharkhand congress crisiscongressjharkhand congress mlajharkhand congress leadersjharkhandjharkhand congress mlascongress state in jharkhandjharkhand politicsjharkhand congress newsjharkhand cabinet expansionjharkhand congress legislators in delhijharkhand congress top newsjharkhand congress latest newsnews on jharkhan congressBandhu Tirkey Executive President JharkhandGhulam Ahmed Mir embroiled in the politics of Bandhu Tirkeythousands of workers of Tribal Army (Bandhu Tirkey) announced to join JMMGeneral Secretary of Tribal ArmyTribal Army (Bandhu Tirkey)politics of Bandhu Tirkeysoldier is part of one team and the captain is commanding another team
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.