आदिवासी सेना (बंधु तिर्की) और झारखंड पार्टी (एनोस) के कार्यकर्ता और नेता थामेंगे झामुमो का दामन, हेमंत की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देने की हुंकार

आदिवासी सेना (बंधू तिर्की) का गठन पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के कार्यकारी अघ्यक्ष बंधू तिर्की के द्वारा गया था, इस हालत में उनकी सेना का कांग्रेस के बजाय झामुमो का दामन थामना, सियासी गलियारे में कई सवाल भी खड़ा कर रहा है, इसे इस बात संकेत भी माना जा रहा है कि भले ही बंधू तिर्की कांग्रेस का कार्यकारी अघ्यक्ष हों, लेकिन उनका दिल आज भी झामुमो में बसता है, आज भी उनकी निष्ठा कांग्रेस के ज्यादा हेमंत के प्रति है. या फिर बंधू तिर्की कांग्रेस के अंदर जिस सम्मान की चाहत रखते हैं, वह सम्मान उन्हे आज कांग्रेस में मिल नहीं रहा है.

आदिवासी सेना (बंधु तिर्की) और झारखंड पार्टी (एनोस) के कार्यकर्ता और नेता थामेंगे झामुमो का दामन, हेमंत की कुर्बानी व्यर्थ नहीं जाने देने की हुंकार