Patna-सीएम नीतीश की नौवीं ताजपोशी कर बिहार भाजपा भले ही लोकसभा चुनाव के पहले एक बड़ा किला फतह करने का दावा ठोक रही हो, लेकिन यह सरकार जिस तरह आंकड़ों में उलझी है, और जिस मशक्कत के साथ अपना बहुमत साबित किया है, अब खुद सत्ताधारी दल के विधायक ही इसका आनन्द लेने लगे हैं. ध्यान रहे कि भाजपा जदयू को पहली चुनौती राजद कोटे से अध्यक्ष बनाये गये अवध बिहारी चौधरी को हटाने की थी, लेकिन उस बहुमत परीक्षण के दौरान भाजपा के पांच विधायक अनुपस्थित रहे थें, इसके पहले प्रशासन की ओर से पाला बदल में साथ देने से इंकार करने वाले जदयू विधायकों के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया गया था, बावजूद इसके बहुमत साबित करने का एक माह गुजर जाने के बावजूद मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है और इस बीच सत्ताधारी दल के विधायकों के द्वारा भी सीएम नीतीश के सामने खड़े इस मुश्किल हालात पर आनन्द लेने की कोशिश की जा रही है, या फिर यों कहें की भाजपा जदयू की इस सियासी कमजोरी का लाभ उठाने की कोशिश की जा रही है.
टिकट नहीं तो खूला है राजद का दरवाजा
ताजा मामला ढाका विधान सभा से भाजपा विधायक पवन जायसवाल का है, पवन जायसवाल ने अपने फेसबूक अकाउंट पर एक रियल वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो में पवन जायसवाल तेजस्वी की सरकार बनाने का वीडियो सुनते देखे जा रहे हैं, कार पर सवार पवन का कारवां गुजरता रहता है, और कार के अंदर ‘तेजस्वी की सरकार’ साथ साथ चलता रहता है, जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, भाजपा में हड़कंप की स्थिति मच गयी, नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं के बीच सवाल खड़े होने लगे. पवन जायसवाल की निष्ठा पर भी सवाल खड़ा किया जाने लगा. दरअसल खबर यह है कि पवन जायसवाल मोतिहारी या शिवहर लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहते हैं. अपनी इस मंशा से पवन जायसवाल ने अपने बड़े नेताओं को अवगत भी करवा दिया है, लेकिन कहीं से सकारात्मक जबाव नहीं मिला, कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला, उसके बाद पवन जायसवाल ने अपना यह वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, इशारा साफ है कि यदि भाजपा टिकट नहीं देती है, तो उनके लिए राजद के दरवाजे खुले हैं.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं-
4+