Ranchi-पांच राज्यों के विधान सभा चुनाव को तीन दो से फतह करने के बाद भाजपा बेहद उत्साहित है, और वह इन नतीजों को 2024 के महासंग्राम के लिए शुभ संकेत मान रही है, लेकिन इन नतीजों को सामने आने के बाद तमाम केन्द्रीय एजेंसिया भी एक बार फिर से सक्रिय होती नजर आ रही है, और हमेशा की तरह इन एजेंसियों के निशाने पर विपक्षी दलों के शासित राज्य हैं.
लोहा-कोयला में आरएस रुंगटा का बड़ा कारोबार
ध्यान रहे कि कल ही झारखंड के प्रसिद्ध कारोबारी और कांग्रेस पार्टी से राज्य सभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर ओड़िशा से लेकर झारखंड में आईटी विभाग की छापेमारी हुई थी. और वह छापेमारी आज भी जारी है. अब तक की जानकारी के अनुसार धीरज साहू के ठिकानों से आईटी विभाग को करीबन 50 करोड़ रुपये की बरामदगी हुई है, हालांकि इतनी बड़ी यह राशि अवैध है या वैध अभी इसपर कुछ भी कहना जल्दबादी है, क्योंकि धीरज साहू की ओर से अब तक इस छापेमारी पर कोई बयान नहीं दिया गया है. लेकिन इस बीच आईटी अधिकारियों ने अपनी जांच को विस्तार जरुर दे दिया है.
पहले धीरज साहू और अब आरएस रुंगटा के ठिकानों पर कार्रवाई
आज सुबह से ही आईटी विभाग की एक बड़ी टीम झारखंड के एक और प्रमुख कारोबारी आरस रुंगटा के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. दावा किया जाता है कि यह छापेमारी भी टैक्स चोरी के आरोपों पर की गयी है, अधिकारियों के साथ सीआरपीएफ के जवान रामगढ़ के बरकाकाना, अरगड़ा और कुजू में एक साथ छापेमारी कर रहे हैं. इनके साथ बिहार की कई गाड़ियां भी हैं. जिसके बाद इस बात की चर्चा भी तेज है झारखंड के साथ ही बिहार से भी आईटी अधिकारी झारखंड पहुंच चुके हैं. दावा यह भी किया जा रहा है कि मां छिन्नमस्तिका आयरन स्पंज एंड सीमेंट फैक्ट्री के बाहर नंबर BR01 PG0592 की इनोवा गाड़ी लगी हुई है. जिसके बाद इस इनोवा को लेकर भी चर्चा तेज है.
आप इसे भी पढ़ सकते हैं