पटना (PATNA) : नीतीश कुमार ने इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर आज मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राजभवन जाकर राज्यपाल को इस्तीफा सौंपा.आज शाम नीतीश कुमार एनडीए के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे. वे 9वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं नीतीश के सीएम पद से इस्तीफा देने पर लालू प्रसाद यादव के बेटे और विधायक तेजस्वी यादव और बेटी रोहणी आचार्य ने सोशल मीडिया एक्स पर जमकर निशाना साधा.
विधायक तेजप्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा-
जब भाव न जागा भावों में,
उस भावों का कोई भाव नहीं,
ऐसी भावों का कोई स्थान नहीं,
जिनका भाव नहीं अपनों की भावों में,
कहाँ रखी है भाव तेरी, जिनका ख़्याल तेरी भावों में,
बस सत्ता का ख़्याल है तेरी भावों में,
अपनों के भावों का क्या हुआ.
तेरा अंत होगा और अंत होगा तेरी भावों का, कोई स्थान नहीं होगा तेरा, जब बात होगी तेरी भावों का.
रंगबदलू गिरगिट का था कहना " नौकरी कहाँ से लाओगे ?"
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024
बुलंद इरादों वाले लालू के लाल ने रोजगार का लगा दिया अंबार
युवाओं के हाथों में नियुक्ति - पत्र का दिखना गिरगिट कुमार को गुजरा नागवार
पल्टीमारी और बरगलाने वालों की गोद में बैठ फिर से बढ़ते बिहार की धारा का कर दिया बंटाधार pic.twitter.com/lcd6NZ40sW
‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में’ रोहिणी आचार्य ने नीतीश पर कसा तंज
कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) January 28, 2024
कूड़ा - मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक pic.twitter.com/gQvablD7fC
वहीं लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहणी आचार्य ने नीतीश कुमार के इंडिया गठबंधन से नाता तोड़कर एनडीए में शामिल होने पर तंज कसा है. रोहणी आचार्य ने एक बाद एक कई ट्वीट किये हैं. रोहणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट करते हुए नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा बोला कि ‘कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में, कूड़ा - मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक’. उन्होंने कविता लिखा है कि ‘थूककर चाटने वाले नेता, खुद को ना समझे सूरज जैसा...’ रोहणी आचार्य ने नीतीश कुमार और एनडीए के डीएनए पर तंज कसा है. रोहणी ने तेजस्वी यादव का वीडियो पोस्ट कर हौसला बढ़ाया है और लिखा है कि जनता जनार्दन के बीच जाएंगे खुद के साथ-साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे. बिहार तेजस्वी के साथ है. तेजस्वी की यही पहचान देखी है लाखों युवाओं के चेहरे पर जो खिली मुस्कान देखी है.. रोहिणी ने एक्स में लिखा, जब तक सांस बाकी है सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी है. तेजस्वी की विकासोन्मुखी राजनीति का है मूल-मंत्र बिहार की गौरव गाथा में जोड़ना है हर रोज एक नया पन्ना बाधा सामने चाहे कितनी भी बड़ी हो हिम्मत नहीं है कभी हारना.
4+