पटना: नीतीश कुमार के इस्तीफा के बाद पोस्टर भी लगना शुरू हो गया है. पटना में नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद एक बड़ा पोस्टर लगाया गया है जिसमें लिखा है ‘नीतीश सबके हैं, कोटि-कोटि बधाई...’ अब इस पोस्टर के स्लोगन से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि नीतीश कुमार कभी भी किसी भी पार्टी के साथ जा सकते हैं. जब उनको जरूरत होती है तब वे किसी भी पार्टी के साथ चले जाएंगे. ऐसे ही इनको पलटू चाचा नहीं का जाता है.
17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत
नीतीश कुमार के इस्तीफा देने के साथ ही राज्य में 17 महीने पुरानी महागठबंधन सरकार का अंत हो गया है। इस्तीफा देने से पहले नीतीश कुमार ने जदयू विधायकों की बैठक में कहा कि अब साथ रहना मुश्किल है और इस्तीफे का वक्त है. वहीं राजद, कांग्रेस सहित अन्य दलों ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.
शाम पांच बजे होगा शपथ ग्रहण समारोह
बिहार में एनडीए गठबंधन वाली नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह शाम को राजभवन में होगा, जिसके लिए राजभवन में तैयारियां की जा रही हैं. इस हिंदुस्तान आवाम मोर्चा के मुखिया जीतनराम मांझी भी अपने विधायकों के साथ एनडीए की बैठक में हिस्सा लेने के लिए सीएम हाउस पहुंच गए हैं.
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम
बिहार में बीजेपी ने इस बार बड़ा बदलाव किया है. पिछली बार बीजेपी ने पिछड़ी जाति से आने वाले तारकेश्वर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी बनाया था तो वहीं इस बार भूमिहार समुदाय से आने वाले विजय सिन्हा और पिछड़ी जाति से आने वाले सम्राट चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा.
देश में आयाराम- गयाराम जैसे कई लोग हैं: खड़गे
नीतीश कुमार के इस्तीफे पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, इसे लेकर मेरी तेजस्वी यादव से बात हुई तो उन्होंने बताया कि हम और आप मिलकर लडेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा था मैं कोशिश करता हूं उनको (नीतीश कुमार) साथ रखने रखने का. हमने इंडिया ब्लॉक को साथ रखने के लिए कोशिश की. हमें जिस बात का अंदेशा था वो सच साबित हुआ. देश में आयाराम-गयाराम जैसे कई लोग हैं.
4+