रांची(RANCHI): राज्य में पिछले कुछ महीनों से चल रही राजनीतिक हलचल अभी तक शांत नहीं हुई है. राज्य के ज्यादातर विधायक, मंत्री और बड़े अधिकारी सीएम आवास में बैठे हुए हैं. सीएम आवास से सरकार को बचाने से लेकर आगे की रणनीति तय की जा रही है. लेकिन इस दौरान राज्य की जनता के कई महत्वपूर्ण सरकारी काम पेंडिंग पड़े हुए हैं. दरअसल, विभागीय मंत्री ऑफिस नहीं पहुंच रहे हैं, बड़े अधिकारी कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं. ऐसे में नीचे बैठे अधिकारी भी कामों को आराम से धीरे-धीरे निपटा रहे हैं.
मंत्रालय नहीं पहुंच रहे मंत्री साहब
राज्य में पिछले कुछ महीनों से सरकार पर लगातार मुश्किलों का पहाड़ टूट रहा है. पहले विधायकों के टूटने की खबर, उसके बाद राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन से जुड़ा इलेक्शन कमिशन का पत्र राज्यपाल के पास आना और अब अवैध खनन मामले में सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ. सरकार पिछले कुछ महीनों से उन्हीं से निपटने में लगी है, हालांकि, इस दौरान सरकार ने “आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के माध्यम से राज्यवासियों तक सरकारी सुविधा पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन इस दौरान भी कई विभाग के अधिकारी धरना पर थे. ऐसे में कई विभाग के काम ठप पड़े हुए थे.
सोमवार से आ सकती है कामों में तेजी
दरअसल, 17 नवंबर यानी गुरुवार को ईडी ने पूछताछ के लिए सीएम हेमंत सोरेन को बुलाया था. वहीं, सीएम आवास में बैठकों का दौर कई दिनों से चल रहा था, ऐसे में मंत्री भी अपने ऑफिस नहीं जा पा रहे थे. लेकिन अब उम्मीद है कि मंत्री सोमवार से अपने-अपने विभाग में दिखाई देंगे. और कामों में तेजी आयेगी.
सीएम को फिर समन कर सकती है ईडी
हालांकि, ऐसा कहा जा रहा है कि सीएम हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ फिलहाल पूरी नहीं हुई है. उन्हें कुछ समय बात दोबारा ईडी समन जारी कर सकती है. ऐसे में अगर ईडी उन्हें समन जारी करती है तो एक बार फिर राज्य में सभी मंत्री, विधायक और अधिकारी सीएम आवास में दिख सकते हैं.
4+