रांची(RANCHI): झारखंड प्रदेश स्वास्थ्य सहिया संघ के बैनर तले कड़े ठंड के बावजूद रांची के मोराहबादी मैदान में डटी हुई है. सहिया बहनों के धरना स्थल पर आज राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और माले विधायक विनोद सिंह पहुंचे. मंत्री बन्ना गुप्ता ने सहिया बहनों की मांगों को जायज बताया. करीब आधे घंटे तक बन्ना गुप्ता सहिया बहनों से जमीन पर बैठकर बात किया. इस दौरान सहिया बहनों की ओर से अपने मांग पत्र मनतरी को दिया गया.
बन्ना गुप्ता ने कहा कि कुछ दिनों में इनकी मांगों पर बैठक कर कोई बीच का रास्ता निकाला जाएगा. इनकी मांगों पर वह पहले भी केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से बात कर चुके है. बन्ना गुप्ता ने कहा कि गरीब का बेटा हूँ अपनी बहनों का दर्द समझता हूँ. इनकी मुख्य मांग वेतन बढ़ाने का है जो पूरी तरह से जायज है.दो हजार रुपये में कोई अपना परिवार नहीं चला सकता है. उन्होंने कहा कि सहिया बहनों की मांग को मुख्यमंत्री के पास भी रखूँगा. हमारी सरकार बहनों को खुश करेगी.
वहीं आश्वाशन के बाद धरना दे रही सहिया बहनों ने कहा कि आज हमारे बीच में मंत्री ऐसे बैठे जैसे उनका भाई उनकी समस्या को देख कर बैठा हो. सहिया बहनों ने कहा कि उम्मीद है बन्ना भईया उनकी समस्या का जल्द निदान करेंगे.
4+