रांची(RANCHI): राजधानी रांची में वर्ड फ्लू का संकट गहराता जा रहा है, दिल्ली से रांची पहुंच केन्द्रीय अधिकारियों की सलाह पर इनफेक्टेड जोन में अगले तीन महीनों तक पाल्ट्री उत्पाद और चिकेन की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है. सरकार की मुख्य चिंता इसका इंसानों में फैलाव को लेकर है, यही कारण है कि केन्द्र सरकार ने पशुपालन विभाग के सहायक कमिश्नर एक के मिश्रा को रांची भेजा है, इनके साथ और दो अधिकारी भी मौजूद है.
केन्द्र के अधिकारियों ने किया इनफेक्टेड जोन का दौरा
बताया जा रहा है कि इन अधिकारियों ने आज इनफेक्टेड जोन का दौरा कर जमीनी स्थिति का मुआयना किया, साथ उनके द्वारा साफ-सफाई का आकलन किया गया. इसके बाद स्थानीय अधिकारियों को कई दिशा निर्देश भी दिये. साथ ही स्वच्छता को बनाये रखने का निर्देश दिया गया. इन अधिकारियों सरकार को सख्त चेतावनी दी है कि किसी भी कीमत पर अगले तीन महीनों तक इनफेक्टेड जोन में चिकेन और दूसरे पाल्ट्री उत्पादों की बिक्री नहीं होगी.
केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास पर मुर्गियों की मौत की खबर आयी थी
यहां हम बता दें कि पिछले दिनों राजधानी रांची के जेल मोड़ के पास वर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी, बताया जाता है कि केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के आवास पर भी कई मुर्गियां मृत पायी गयी थी. केन्द्र के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि इन मृत मुर्गियों को दफनाने में विभाग की ओर से जारी सेनेटाईजेशन प्रोटोकॉल का अनुपालन किया गया या नहीं.
स्थानीय प्रशासन पहले ही मुर्गियों की बिक्री पर लगा चुकी है रोक
हालांकि स्थानीय प्रशासन ने पहले ही इन इलाकों में मुर्गियों और दूसरे पाल्ट्री उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी है, लेकिन दावा किया जाता है कि चिकेन के शौकिन लोगों के द्वारा इनफेक्टेड जोन से बाहर से मुर्गियों को लाया जा रहा है.
4+