टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 2000 रुपए का रंगीला नोट वापस अपने घर जा रहा है. जहां से चला था वहीं यह पहुंचने की कतार में लग गया है. 23 मई यानी आज से बैंकों में 2000 रुपए के नोट जमा होने शुरू हो गए हैं. यह अभी लीगल टेंडर मनी है. इसे लेने से कोई इनकार नहीं कर सकता है. 30 सितंबर तक लोग 2000 रुपए के नोट को बदलवा सकेंगे.
आप जानते हैं कि अखिल भारत सरकार ने आरबीआई के माध्यम से क्या कुछ नया करने का प्लान बनाया है. बड़े नोट छापे जाएंगे या नहीं इस संबंध में क्या कुछ जानकारी है. क्या फिर से ₹1000 का पुराना नोट प्रचलन में आएगा. 8 नवंबर 2016 को उस समय प्रचलन में चल रहे 1000 और 500 रुपए के नोट को अवैध घोषित कर दिया गया था. हम जानते हैं कि इस कारण से लोगों को काफी समय तक परेशानी उठानी पड़ी थी. लोगों को बैंक में लाइन लगाकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा था जिसमें इस कारण से कुछ लोगों की मौत भी हो गई.
मोदी सरकार के इस फैसले की उस समय आम लोग तो कुछ हद तक तारीफ कर रहे थे लेकिन राजनीतिक मैदान में आलोचना हो रही थी. विरोधियों के निशाने पर मोदी सरकार थी. भारत सरकार का तर्क था कि इससे भारतीय अर्थव्यवस्था के समानांतर कब्जा जमाए काला धन के संकट को खत्म करने में सहयोग मिलेगा. साथ ही आतंकी उग्रवादी और अन्य भ्रष्टाचारियों के पास जमा नोट बाहर आ पाएंगे. चलिए यह तो बात पुरानी हो गई.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर ने क्या खा
पूरे देश में फिलहाल यह चर्चा हो रही है कि क्या रिजर्व बैंक के पास जो पुराने ₹1000 के नोट है वह क्या एक बार फिर से प्रचलन में आएंगे. क्या एक बार फिर से नए 1000 के नोट छपेंगे. सोमवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्ति कांति दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पर्याप्त मात्रा में वर्तमान में प्रचलन 500, 200,150 और 20 रुपए के नोट बड़ी संख्या में छापे गए हैं. देश के विभिन्न चेस्ट में ये करेंसी के नोट उपलब्ध हैं. उन्होंने यह कहा कि ₹1000 के पुराने या नए नोट जारी करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है. देश के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी.₹2000 के नोट को बैंकों में जमा करने के लिए किसी प्रकार की आईडी प्रूफ की जरूरत नहीं है. यह भी स्पष्ट कर दिया गया है. अगर कोई 2000 के नोट लेने से इंकार करता है और कोई बैंक वाला आनाकानी करता है तो उसके खिलाफ शिकायत होने पर कार्रवाई की जाएगी.
4+