रांची(RANCHI): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तीन दिवसीय यात्रा का आगाज हो चुका है. आज सुबह वह अपने विशेष एयरपोर्ट से देवघर पहुंची. जहां अपने पुश्तैनी पुरोहित के साथ महामहिम ने देवघर मंदिर में पूजा-अर्जना की. इस अवसर पर आम लोगों में काफी उत्साह देखा गया, एयरपोर्ट से बाबा के मंदिर तक हजारों की संख्या में लोग उनके स्वागत में हाथों में तिरंगा झंडा लेकर खड़े थें. लोगों की दृष्टि अपने महामहिम के एक झलक पाने को बेचैन थी.
झारखंड हाईकोर्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में चीफ जस्टीस ऑफ इंडिया डीवाई चंद्रचूड़ भी रहेंगे शामिल
इसके बाद महामहिम अपने विशेष विमान से राजधानी रांची के लिए प्रस्थान करेंगी. 12.10 बजे वह बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा और 12.50 में परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगी. शाम में उन्हे हाईकोर्ट के नये भवन का उद्घाटन करना है. यहां उनके साथ चीफ जस्टीस ऑफ इंडिया, डीवाई चंद्रचूड़, झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टीस और सीएम हेमंत सोरेन की भी उपस्थिति होगी. माना जाता है कि झारखंड का यह नया हाईकोर्ट भवन अपनी भव्यता और आकार में देश के सुप्रीम कोर्ट को भी चुनौती देता है, इसका परिसर और बिल्डिंग देश में किसी भी दूसरे हाईकोर्ट से बड़ा है.
राष्ट्रपति के आगवन को लेकर पूरे राजधानी रांची में अभूतपूर्व सुरक्षा व्यवस्था
जबकि रात्रि विश्राम राज्यपाल भवन में होगा. उनके आगमन को लेकर पूरे झारखंड में सुरक्षा व्यवस्था की अभूतपूर्व व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं. चप्पे-चप्पे पर सेंट्रल सुरक्षा एजेंसियों के जवान और स्टेट पुलिस के जवान तैनात हैं. एडीजी और सीनियर आइएएस अधिकारियों के देखरेख में इसकी निगरानी की जा रही है. कल उनका खूंटी में कार्यक्रम है, जहां वह कई कार्यक्रमों में शामिल होगी. ध्यान रहे कि महामहिम द्रोपदी मुर्मु की झारखंड से विशेष लगाव है, राष्ट्रपति बनने के बाद वह कई बार झारखंड का दौरा कर चूंकी है. साथ ही देवघर में बाबा का दर्शन भी कर चुंकी है.
4+