टीएनपी डेस्क(TNP DESK)- संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा 2022 का फाइनल रिजल्ट आ गया है. सभी ने रिजल्ट देख लिया है. 933 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. टॉप 5 में 4 लड़कियां हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि महिलाएं कितना आगे बढ़ रही हैं. बिहार झारखंड से भी काफी संख्या में अभ्यर्थी सफल हुए हैं.टॉप सेकंड स्थान पर बक्सर की गरिमा लोहिया ने कब्जा जमाया है.पहले स्थान पर इशिता किशोर रही हैं.
भारत में सिविल सेवा के माध्यम से आईएएस, आईएफएस, आईपीएस जैसी नौकरियां पाना हर युवा का सपना होता है. बच्चों के माता-पिता भी अपने बच्चे को डीएम,एसपी के रूप में देखना चाहते हैं. हर साल लगभग 11 लाख अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं. मोटे तौर पर 50 से 55% अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षा में हिस्सा लेते हैं. मुख्य परीक्षा में रिक्तियों के अनुपात में मोटे तौर पर 8 से 10 गुना अभ्यर्थी (पीटी में सफल) शामिल होते हैं. लगभग ढाई गुना अभ्यर्थियों को साक्षात्कार देने का मौका मिलता है और अंततः रिक्तियों के अनुरूप निर्धारित मापदंड के हिसाब से फाइनल रिजल्ट आता है. इस बार 933 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है.
प्रधानमंत्री ने क्या दिया संदेश
अब जानिए इस अति प्रतिष्ठित अखिल भारतीय सेवा में सफल अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री ने क्या संदेश दिया है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिलहाल ऑस्ट्रेलिया में है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर से भेजे अपने संदेश में सिविल सेवा परीक्षा में सफल सभी नौजवानों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह एक ऐसी सेवा है जिसके माध्यम से देश के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का रोमांचक अवसर मिलता है. देश के लोगों को इस सेवा के अधिकारियों से बड़ी उम्मीद रहती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन अभ्यर्थियों को भी एक तरह से संदेश दिया है जो इस बार परीक्षा में सफल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा है कि वे उनकी निराशा समझते हैं लेकिन अभी आगे और अवसर हैं. कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी अपने अपने राज्य के सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सिविल सेवा परीक्षा 2022 में सफल राज्य के नौजवानों को उनकी सफलता पर बधाई दी है.
4+