रांची (RANCHI) : झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त हो गया है. दो चरण में मतदान हुआ. अंतिम चरण का मतदान 20 नवंबर को हुआ. मतगणना 23 नवंबर को है. इस बीच विभिन्न राजनीतिक दल के नेता रिलैक्स करते हुए देखे गए. आजसू के सुप्रीमो सुदेश महतो ने कुछ अलग तरीके से अपनी थकान को मिटाने का प्रयास किया.
चुनाव के मैदान से फुर्सत मिली उतर गए खेल के मैदान में
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने पूरी ताकत लगा दी थी. एनडीए का पार्टनर आजसू भी मुस्तैदी के साथ चुनाव लड़ा है. 10 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशी खड़ा किया. सुदेश कुमार महतो सिल्ली विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी हैं. 20 तारीख को यहां मतदान संपन्न हुआ था. थकान मिटाने के लिए सुदेश कुमार महतो ने चुनावी मैदान से दूर खेल के मैदान को चुना. 21 नवंबर की रात सिल्ली के स्टेडियम में उन्होंने खिलाड़ियों के साथ फुटबॉल खेला.
सुदेश कुमार महतो ने कहा कि उन्हें मैदान में रहना अच्छा लगता है. चाहे वह राजनीति का मैदान हो या फिर खेल का मैदान. उल्लेखनीय है कि सुदेश महतो एक अच्छे फुटबॉलर हैं और खेल में उनकी रुचि है. फुटबॉल मैदान में लगभग प्रत्येक दिन वह कम से कम एक घंटा जरूर खेलते हैं. उन्होंने कहा कि इंतजार रिजल्ट का है. नई सरकार के उदय का इंतजार कर रहे हैं.
4+