रांची(RANCHI): झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे कल 23 नवंबर को आने वाले हैं. रांची के पंडरा बाजार समिति प्रांगण में मतों की गणना की जाएगी. ऐसे में प्रशासनिक अधिकारी से लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ मतगणना स्थल पर देखने को मिलेगी. ऐसे में भीड़-भाड़ और जाम की स्थिति से बचने के लिए ट्रैफिक एसपी द्वारा रांची के ट्रैफिक रूटों में कई तरह के बदलाव कर दिए गए हैं. साथ ही 25 से ज्यादा पुलिसकर्मी ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए मतगणना स्थल पर तैनात रहेंगे.
पंडरा इलाके में रूट में बदलाव
पंडरा बाजार समिति प्रांगण में मतगणना 23 नवंबर को सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक होगी. इस दौरान पूरी तरह से भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है. साथ ही मतगणना स्थल से 100 मीटर के दायरे में रोड ब्लॉक कर दिए जाएंगे. इसके अलावा तिलता मोड़ और पिस्का मोड़ से भी आने-जाने वाले सभी वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है.
ये रूट किए गए डायवर्ट
23 नवंबर कि सुबह 6 बजे से लेकर रात 8 बजे तक तिलता चौक, पिस्का मोड़, रिंग रोड तक छोटे वाहनों से लेकर बसों की नो-एंट्री रहेगी. वहीं, दोपहर 2 बजे से रात 9 बजे तक शहर में सभी वाहनों की एंट्री और परिचालन बंद रहेगा. इसके अलावा तिलता मोड़ से पिस्का मोड़ की ओर आने वाली सभी भारी वाहन दलादिली व कांके की ओर आवाजाही कर सकेंगे. न्यू मार्केट से पिस्का मोड़ व पंडरा होकर रातू की ओर जाने वाले वाहन पिस्का मोड़ से आइटीआई कटहल मोड़ की ओर से जा सकते हैं. काली मंदिर से तिलता चौक की ओर जाने वाली रूट को टू-वे कर दिया जाएगा.
ट्रैफिक पुलिस ने की अपील
वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि विजय जुलूस के दौरान कई रूटों को कम समय के लिए डायवर्ट और बंद किया जा सकता है. ऐसे में ट्रैफिक रूट चार्ट देखकर ही आम लोग अपने घरों से बाहर निकलें. साथ ही अगर जरूरी न हो तो अपने वाहन के साथ घरों से न निकले.
4+