अब क्या करूं मैं! बिना किसी गलती लड़की दे रही है झूठे केस में फंसाने की धमकी,तो क्या करे,पढ़ लीजिये भारतीय कानून


टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया के इस जमाने में लड़के और लड़कियों की दोस्ती हजारों कोश दूर बैठे लोगों से हो जाती है. जिसमे अधिक जगह पर धोखेबाजी की संभावना रहती है. कई बार लड़कियां लड़कों से ब्लैकमेल करके झूठे केस में फंसाने की धमकी भी देती है. इसके पीछे की कई वजह होती है. कभी तो इसके पीछे की वजह पैसा, कभी बदला लेने की चाह तो कभी बदनाम करने की चाह होती है ऐसे में लड़कों को समझ में नहीं आता कि वह क्या करें और किस तरीके से खुद को बचाएं.
कानून की जानकारी आपके लिए है बहुत जरूरी
आपको बताये कि महिलाओं को लेकर हमारे देश में कानून काफी ज्यादा सख्त है.ताकी बरसों से चली आ रही महिलाओं पर अत्याचार को रोका जा सके. हालांकी बदलते दौर के साथ अब इन सख्त कानून का गलत इस्तेमाल भी कुछ महिलाओं और लड़कियों द्वारा किया जा रहा है. जहां लड़कों को झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जाती है.ऐसे में अगर आप के साथ भी ऐसा कुछ हो रहा है तो आपको भारतीय कानून की जानकारी होना बहुत जरूरी है वरना आप मुश्किल में पड़ सकते है.
कई लड़कियां उठाती है कानून का गलत फायदा
यह बात सच है कि हमारे देश में महिलाओं को लेकर काफी कड़े कानून बन गए है, जहां महिला की पहली सुनी जाती है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है कि आपकी नहीं सुनी जाएगी अगर आप सही है और आपका पास उसको साबित करने का पूरा सबूत है तो फिर कोई आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता है.ऐसे में चलिए आपको बता देते है कि अगर आपको भी किसी लड़की ने बदनाम करने की मंशा से झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है तो आपको सबसे पहले क्या करना चाहिए.
धैर्य से ले काम
यदि आपको किसी लड़की ने झूठे केस में फंसाने की धमकी दी है और इसके बदले पैसे की मांग कर रही है या आपको बदनाम करने का इरादा है तो आपको धैर्य से काम लेना चाहिए और घबराना बिल्कुल नहीं है. अगर आपको फोन के जरिए लड़की धमकी दे रही है तो उसको रिकॉर्ड करके सबूत के तौर पर रख सकते है, वहीं अगर आपको व्हाट्सएप या किसी अन्य ऐप पर मैसेज करके धमकी दी जा रही है तो आप उसका स्क्रीन शॉट जमा करके रखना है यह छोटा-छोटा सबूत है आपको कोर्ट में पेश करना है पर आपके केस को मजबुती मिलेगी और आपकी जीत संभव है.
सबसे पहले FIR कराएं
इसके बाद आपको सबसे पहले अपने नजदीकी थाने में जाना है और पुलिस के सामने सारी बात को बता कर एक एफआईआर दर्ज करवानी है. जो GD/NCR होगी.इस तरीके से आपके साथ हो रहे है अत्याचार की जानकारी पुलिस प्रशासन को भी होगी. अगर आगे कुछ भी आपके साथ किया जाता है तो सारा कुछ पुलिस की नजर में होगा और आप गलत साबित नहीं होंगे.
किसी अच्छे वकील से ले सलाह
इसके साथ ही सबसे पहले आपको क्राईम के अच्छे वकील से मिले और उसको अपने केस की पूरी जानकारी दें. यहां ध्यान रखने वाली बात है कि आपको कुछ भी झूठ नहीं बताना है, वरना आपका केस कमजोर हो जाएगा.एक वकील ही आपको अच्छी सलाह दे सकता है और आपको जितवा भी दे सकता है.
अग्रिम जमानत
यहां आपको बता दें कि अगर लड़की भी आपके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराती है तो आपको कोर्ट में जाकर पहले से ही अग्रिम जमानत ले लेनी चाहिए क्योंकि छेड़छाड़ रेप और अन्य मामला में कोई भी वारंट येशु नहीं किया जाता है आपकी तरफ से गिरफ़्तारी हो सकती है ऐसे में आपकी अग्रिम जमानत लेना जरूरी है.
झूठे केस को रद्द करवाने के लिए दें याचिका
वही आप झूठे केस को रद्द करवाने के लिए हाई कोर्ट में धारा 482 CrPC (BNS धारा 528) के तहत याचिका (Writ Petition) दायर कर सकते है.इसे आपके ख़िलाफ़ किए गए झूठे केस को रद्द किया जा सकता है.आपको बता दें कि झूठे धमकी देने वालों के खिलाफ खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 351 के तहत आपराधिक धमकी का मामला दर्ज करवा जा सकता है अगर आप साबित होते हैं तो लड़की को जेल और जुर्मने की सजा नहीं होगी है.
लड़की के ख़िलाफ़ मानहानी का केस कर सकते है
हम जिस समाज में रहते हैं वहां हमारी मर्यादा और मन सम्मान प्रतिष्ठा बनी होती है लेकिन इस तरह के झूठे कैसे हमारे प्रतिष्ठा को थिस पहुंचती है और समाज में हमारी बदनामी होती है.आप चाहे तो झूठे केस के ख़िलाफ़ BNS धारा 356(1) (पुराना IPC 499) के तहत मानहानि का केस भी कर सकते है.
4+