बिहार प्रगति की राह पर: सीएम नीतीश ने सिवान को दी 200 करोड़ की विकास सौगात


TNP DESK- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज 200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास, शुभारंभ करने के लिए सिवान पहुंचे हैं. सिवान में कुल 201.83 करोड़ रुपये की 71 योजनाओं की सौगात देंगे, जिसमें 156.89 करोड़ की लागत से 40 योजनाओं का शिलान्यास और 44.94 करोड़ की 31 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है. इस दौरान नीतीश कुमार ने मैरवा स्थित निर्माणाधीन गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल सिवान का निरीक्षण किया. साथ ही वे मेडिकल कॉलेज परिसर में जीविका सहित विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन भी किया. मुख्यमंत्री सीएचसी मैरवा, एएनएम कॉलेज मैरवा का भी निरिक्षण किया. इसके बाद राजेंद्र स्टेडियम के पास जल जीवन हरियाली पार्क पंच मंदिर का भी निरीक्षण किया और सरोवर में मछली भी छोड़ी. तत्पश्चात राजेंद्र स्टेडियम में ही श्री कुमार एक जनसभा को भी संबोधित करने के लिए पहुंच गए है. इस दौरे को लेकर जिलेवासियों में उत्साह का माहौल है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समृद्धि यात्रा से स्थानीय योजनाओं को गति मिलेगी और जनता के विश्वास व अडिग संकल्प के साथ बिहार हर क्षेत्र में प्रगति की ओर अग्रसर होगा.
4+