TNP DESK- सहरसा में होमगार्ड कैंप में वर्दी पहने महिला गृह रक्षक कर्मियों के डांस का एक वीडियो बुधवार रात सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वीडियो में महिला होमगार्ड कर्मी भोजपुरी गाने पर उत्साह के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि यह वीडियो सहरसा के बरियाही स्थित होमगार्ड कैंप का है, हालांकि वीडियो कब और किस तारीख को बनाया गया है, इसकी फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है.
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि वर्दी में मौजूद महिला जवान भोजपुरी गानों पर ठुमके लगा रही हैं, जबकि आसपास कई लोग खड़े होकर उनका डांस देख रहे हैं और वीडियो भी बना रहे हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद होमगार्ड विभाग में हड़कंप मच गया है.
मामले को लेकर सहरसा होमगार्ड के कमांडेंट संजीव कुमार ने बताया कि संबंधित महिला होमगार्ड कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है. उन्होंने कहा कि वर्दी में इस तरह का आचरण विभागीय नियमों के खिलाफ है और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि इन दिनों वर्दीधारी कर्मियों द्वारा सोशल मीडिया पर रील्स और वीडियो बनाने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. कुछ कर्मी वर्दी में तो कुछ सिविल ड्रेस में वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर रहे हैं, जिस पर विभागीय स्तर पर सख्ती भी की जा रही है.
फिलहाल वायरल वीडियो में नजर आ रही महिला होमगार्ड कर्मी की पहचान और नाम का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं हो सका है. मामले की जांच जारी है और स्पष्टीकरण के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी.
4+