रांची (RANCHI) : राजधानी रांची के साथ राज्य के कई हिस्सों में ठंड ने अपनी जगह बना ली है. लेकिन इसी बीच मौसम विभाग द्वारा बारिश होने की आशंका जताई जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार कल से राज्य के कई हिस्सों मे काले बादल नजर आएगें. इसके साथ ही हल्की बारिश भी हो सकती है.
कल से आसमान में छाए रहेंगे बादल
जानकारी देते हुए विभाग ने बताया कि कल सुबह से ही रांची समेत आस-पास के इलाकों में सुबह से ही आसमान में बादल रहेंगे. जिसकी वजह से तापमान में थोड़ी बढ़त आ सकती है. लेकिन बादल के हटते ही तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. विभाग के अनुसार तापमान में तीन डिग्री तक की बढ़त आ सकती है. इसके साथ ही मौसम में बदलाव पांच नवंबर के बाद देखा जा सकता है.
यह भी पढ़े :
जानिए दिवाली और छठ पूजा में कैसा रहेगा मौसम का हाल, तापमान में हो सकता है बदलाव
इन इलाकों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार राजधानी रांची समते, दुमका, पलामू, रामगढ़, धनबाद, बोकारो, जामताड़ा, लातेहार, जमशेदपुर, चाईबासा, खूंटी जैसे इलाकों में बारिश हो सकती है.
4+