टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : राजधानी रांची में मौसम का रुख बदल रहा है धीरे-धीरे ठंड की शुरुआत हो रही है वहीं से पहले राज्य के दक्षिणी भागों में हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. मौसम वैज्ञानिक की माने तो इस महीने के पहले सप्ताह में लगभग 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ेगा और इस तापमान में गिरावट छठ के बाद ही देखने को मिलेगा.
तापमान में इस दिन गिरावट
इस महीने की पहले सप्ताह में 2 से 3 डिग्री तापमान बढ़ने के बाद छठ पूजा तक मौसम सामान्य रहेगा. कोई भी बड़ा बदलाव नहीं देखा जाएगा लेकिन दीपावली और छठ के बाद इसमें गिरावट आएगी. इस बार नवंबर में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री तक पहुंचाने की संभावना जताई जा रही है.
बारिश होने की संभावना
अब तक तापमान 15 अक्टूबर के बाद 2 नवंबर के बीच में चार डिग्री पर गिर चुका है. वैज्ञानिकों की माने तो ठंड की दस्तक के बाद से हल्की बारिश की संभावना है. कल राजधानी रांची में हल्की बारिश होने की संभावना है. इसके साथ राज्य के अन्य जगहों पर भी बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है.
4+