Tnp sports:-लगातार अपने विजयी रथ पर सवार भारतीय टीम ने आज भी बेहतरीन खेल की नजीर पेश की. लंका के पहले बल्लेबाजी के आमंत्रण को भारतीय टीम ने चुनौती के तौर पर लिया और धुआंधार बैटिंग की. भारत ने निर्धारित 50 ओवर पूरा खेला औऱ विशाल स्कोर श्रीलंका टीम के सामने जीत के लिए रखा . रोहित की टीम ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 357 रन बनाए.
कैप्टन रोहित जल्दी पवैलियन लौट गये
भारत की शुरुआत उतनी अच्छी नहीं रही, महज चार के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा पवैलियन लौट गये . इसके बाद विराट कोहली औऱ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने मोर्चा संभाला 30 ओवर तक विकेट गिरने नहीं दिया. गिल 92 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमे 11 चौके और 2 छक्के शामिल थे. विराट कोहली के सा थ गिल ने 189 रनों की मजबूत पार्टनरशीप की. इसके बाद विराट कोहली ने भी जमकर खेले और 88 रनों की पारी खेली. वही, श्रेयर अय्यर ने 82 रन बनाए. भारत ने निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 357 रन का विशाल स्कोर बनाया. लंका की तरफ से गेंदबाजी में दिलशान मधुशंका ने बेहतरीन बॉलिंग की औऱ पांच विकेट झटके
श्रीलंका की पारी
358 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लंकन टीम की शुरुआत भारतीय गेंदबाजों के सामने बेहद फीकी रही. दूसरे ओवर में ही 2 रन पर तीन विकेट गिर गये थे. मोहम्मद सीराज ने 2 और बुमराह ने 1 बल्लेबाज को अपना शिकार बना लिया था. जैसी बल्लेबाजी लंकाई टीम कर रही है. इससे तो लगता है कि यह मैच लंका के लिए जीतना मुश्किल होगा. आपको बता भारतीय टीम वर्ल्ड कप में अभी तक एक भी मैच नहीं हारी है.
4+