टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले 3-4 दिनों से हो रही बारिश की वजह से लोगों का जीवन अस्त हो गया है. वही मौसम विभाग की माने तो अभी भी झारखंडवासियों को इससे राहत नहीं मिलने वाले क्योंकि आज आज भी झारखंड के कुछ जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है और लोगों को सावधान रहने की चेतावनी दी गई है.मौसम विभाग के माने तो राज्या के कुछ हिस्सा में आज गरज के साथ वज्रपात की भी संभावना है.
आज झारखंड के लातेहार, गढ़वा और पलामू में गरज के साथ बारिश हो सकती है
आईएमडी की माने तो आज झारखंड के लातेहार, गढ़वा और पलामू में गरज के साथ बारिश हो सकती है. वहीं यहां वज्रपात की संभावना है.आपको बताये कि बंगाल की खा lड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से झारखंड के कुछ जिलो में पिछले 3-4 दिनों से तबाही वाली बारिश हो रही थी.जिसमें जान माल का भी नुकसान लोगो को हुआ.
बारिश से झारखंड के जितने भी बांध हैं लबालब भर चुके हैं
आपको बताये कि तीन-चार दिनों से हो रही बारिश की वजह से झारखंड के जितने भी बांध हैं वह पानी से लबालब भर चुके हैं वहां बांध का पानी छोड़े जाने पर नदियां भी तूफ़ान पर है.लोगों के घरों में भी नदी का पानी घुस गया है.जिससे लोगों को जान माल का नुकसान हो रहा है.इसके साथ ही कोल्हान प्रमंडल के जमशेदपुर,सरायकेला की स्थिति भी काफ़ी ख़राब हो चुकी है चांडिल डेम का पानी छोड़ जाने की वजह से कई गांव में नदी का पानी घुस गया है इसकी वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है.
किसी भी स्थिति से निपटने के लिए रांची जिला प्रशासन अलर्ट
झारखंड की राजधानी रांची की बात की जाये तो रांची जिला प्रशासन की ओर से नीचले इलाकों में रहनेवाले लोगों को अलर्ट किया गया है ताकि बरसात के पानी की वजह से कभी भी आपातकालिन स्थिति से निपटने के लिए लोग तैयार रहें.
4+