टीएनपी डेस्क(TNP DESK):झारखंड में पिछले 3 दिनों से साइक्लोनिक सर्कुलेशन और पश्चिमी विक्षोभ की वजह से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया था,जिसकी वजह से झारखंड के कई जिलों में दिन भर बादल छाए थे, तो वहीं कहीं कहीं बारिश भी हुई. वही न्यूनतम तापमान में गिरावट की वजह से लोगों को कनकनी का एहसास हुआ. वहीं मौसम विभाग की ओर से बुधवार यानी आज मौसम साफ होने की संभावना जताई गई है, वही मौसम विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि मौसम साफ होने के साथ ही ठंड भी बढ़ने की संभावना है.
आईएमडी के मुताबिक और बढ़ेगी ठंड
मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि बेमौसम बारिश की वजह से राज्य में कनकनी बढ़ा दी है.वहीं आज कई जिलों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया. वहीं मौसम विभाग की ओर से गंभीर बीमारी से ग्रस्त लोगों को सावधान रहने के लिए अलर्ट किया गया है. इसके साथ ही आईएमडी ने आनेवाले अगले कुछ दिनों तक न्यूनताम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट की संभावना जताई है और कहा है कि ठंड और बढ़ सकती है. आपको बताये कि उत्तर भारत के कई स्थानों पर बर्फबारी हो रही है, जिसका असर झारखंड पर भी देखने को मिल रहा है.
आज इन जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी
वहीं आज झारखंड के जिन जिलों में घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है, उन जिलों में कोडरमा, पलामू, चतरा, गढ़वा, हजारीबाग, गिरिडीह, दुमका, साहिबगंज गोड्डा, पाकुड़,पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम शामिल है. इन जगहों पर सुबह और शाम के वक्त लोगों को वाहन चलने में सावधानियां बरतनी चाहिए, क्योंकि कि कोहरे की वजह से दुर्घटना होने की संभावना है.
4+