रांची(RANCHI): विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार को घेरते दिखेगी.अनुपूरक बजट से पहले भाजपा ने विधायक दल की बैठक कर अपनी रणनीति बनाई है.प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल की अध्यक्षता में दो घंटे बैठक हुई.इस बैठक में संगठन मंत्री कर्मवीर सिंह,क्षेत्रीय संगठन मंत्री नागेंद्र त्रिपाठी समेत भाजपा के सभी विधायक मौजूद रहे.बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने प्रेस वार्ता कर सभी बिंदुओं पर बात रखी है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड विधानसभा सत्र के दौरान एक मज़बूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. छात्र के मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगने का काम भाजपा करेगी. JSSC CGl पर सरकार को अपना रुख साफ़ करना होगा. साथ ही राज्य में बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के बजाए उन्हें संरक्षण देने का काम कर रही है भर्ष्टाचार पर अंकुश नहीं है. सभी योजना में बिचौलिये हावी है. इस सरकार से मांग करते है कि JSSC CGl परीक्षा की पूरी जाँच CBI से कराई जाए.छात्रों पर दमनकारी तरीके सरकार जुल्म कर रही है.
नई सरकार को आइना दिखाने का काम करेगी भाजपा
चम्पाई सोरेन ने कहा कि राज्य में नई सरकार बनी है.नई सरकार को आइना दिखाने का काम भाजपा करेगी.साथ ही संगठन मज़बूती पर जोर दिया जायेगा.22तारीख से भाजपा का अभियान शुरू होने वाला है.इसपर बैठक में चर्चा की गई है.
रिपोर्ट. समीर हुसैन
4+