टीएनपी डेस्क(TNP DESK): हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान शनिवार शाम को संपन्न हो गया मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया है कुछ जगह पर एवं को लेकर शिकायतें आई थीं. इन शिकायतों का तत्काल समाधान कर लिया गया. चुनाव आयोग के अनुसार मतदान का प्रतिशत लगभग 67% रहा.
राज्य की 68 विधानसभा सीटों के लिए 24 महिला समेत कुल 422 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया है. मतदान केदो पर उत्साह भी दिखा.चुनाव आयोग ने बेहतरीन इंतजाम किया था. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपने संबंधित क्षेत्र में मतदान किया.केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने भी वोट डाले. जेपी नड्डा ने मतदाताओं के प्रति आभार जताया है, वहीं केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा की हिमाचल प्रदेश का चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा गया. मतों की गिनती 8 दिसंबर को होगी. भाजपा नेताओं ने अपनी पार्टी की जीत का दावा किया है.
4+