टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एक बार फिर धरती डोली है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी एनसीआर में शनिवार रात 7.58 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. कंपन से घबराए लोग अपने अपने घरों और ऑफिसों से भागे और सुरक्षित स्थानों पर एकत्रित हो गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप का केंद्र नेपाल में जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 मापी गई है.
इससे पहले शाम 4. 25 बजे पर उत्तराखंड में भी भूकंप आया था. जानकारी के अनुसार ऋषिकेश भूकंप का केंद्र रहा. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 तीव्रता मापी गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भूकंप के झटके दिल्ली-एनसीआर में फरीदाबाद, गुरुग्राम, गाजियाबाद, नोएडा, हापुड़, लखनऊ, बाराबंकी, श्रवास्ती में भी झटके महसूस हुए. विशेषज्ञों के अनुसार 1 सप्ताह में आए दूसरे भूकंप का मतलब है की धरती के अंदर कुछ गतिविधियां हो रही हैं. अगले 1 सप्ताह तक एक और भूकंप आ सकते हैं.
4+