राजीव गांधी हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन जेल से रिहा, 32 सालों की बंदी को बताया नारकीय 

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या में दोषी नलिनी श्रीहरन और अन्य दोषी तमिलनाडु की जेलों से रिहा कर दिया गए हैं. ये सभी करीब तीन दशक से जेल में बंद थे. अपनी रिहाई  के बाद नलिनी ने कहा कि 32 वर्ष से जेल में बंद होना एक नारकीय रहा. अब मैं शेष जीवन अपने परिवार के संग बिताना चाहूंगी. उन्होंने यह भी कहा कि मेरी गांधी परिवार से मिलने का उनका कोई कार्यक्रम नहीं है. नलिनी ने तेलंगाना और केंद्र की मोदी सरकार के प्रति आभार जताया. नलिनी को जेल से बाहर आने के बाद उनके परिवार के सदस्यों ने उनका स्वागत किया.

राजीव गांधी हत्या की दोषी नलिनी श्रीहरन जेल से रिहा, 32 सालों की बंदी को बताया नारकीय