टीएनपी डेस्क(TNP DESK): इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने अक्टूबर के लिए प्लेयर ऑफ द मंथ का चुनाव कर दिया है. आईसीसी ने अक्टूबर महीने के लिए विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मंथ चुना है. बता दें कि विराट विश्व कप में काफी बेहतरीन फार्म में हैं. विश्व कप में उन्होंने 5 मैच खेले हैं और 123 की औसत से 246 रन बनाए हैं. वहीं, विराट की स्ट्राइक रेट 138.98 रही है. वहीं, बात अगर अक्टूबर महीने की करें तो कोहली ने इस मंथ कुल 4 टी-20 मैच खेले और 205 रन बनाए.
विश्व कप में खेली शानदार पारी
बता दें कि भारत ने विश्व कप 2022 में पांच मैच खेले हैं, जिसमें से भारत ने चार मुकाबले जीते हैं. इसमें से तीन मुकाबले में विराट कोहली ने अर्धशतक जड़ा है. वहीं, बात अगर विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले मुकाबले की करें तो उस मैच के हीरो विराट कोहली ही रहे थें. विराट कोहली के उस पारी को क्रिकेट इतिहास के अहम पारियों में से एक माना जा सकता है. इस मैच में कोहली ने 82 रन की नाबाद पारी खेली थी. बता दें कि भारत 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी थी. जिसके बाद विराट और हार्दिक पंड्या ने पारी को संभाला और 113 रन की पार्टनरशिप की. उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच विराट को ही चुना गया था.
नीदरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ भी अर्धशतक बनाया
भारत-नीदरलैंड मैच में विराट ने 44 गेंद में 62 रन की नाबाद पारी खेली थी. वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ विराट ने 44 गेंदों में 64 रन बनाए और नॉट आउट रहे. विश्व कप में विराट काफी अच्छे फार्म में लग रहे हैं.
इन अवार्ड से नवाजे जा चुके हैं विराट
दरअसल, विराट कोहली पहले भी कई अवार्ड जीत चुके हैं. विराट इससे पहले ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर, क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, ODI क्रिकेटर ऑफ द डिकेड, ODI प्लेयर ऑफ द ईयर और टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर जैसे कई अवॉर्ड्स से नवाजे जा चुके हैं.
4+