टीएनपी डेस्क(TNP DESK): कांग्रेस के एक नेता हैं उदित राज जो अक्सर अपने बयान के कारण सुर्खियों में रहते हैं. आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट की बहुमत से स्वीकृति रास नहीं आई. बस वे उबल पड़े. अपनी आदत के अनुरूप उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह आरक्षण की मूल भावना के खिलाफ है. उधर उदित राज के बयान से कांग्रेस मुसीबत में फंस जाती है. सुप्रीम कोर्ट के आरक्षण संबंधी ताजा फैसले का कांग्रेस ने रहे दिल से स्वागत किया है. कांग्रेस की प्रवक्ता डॉ पूजा त्रिपाठी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला बहुत सही है.कांग्रेस इसका स्वागत करती है. जबकि उनकी पार्टी के प्रमुख नेता उदित राज इसका घोर विरोध कर रहे हैं. जब उनसे यह पूछा गया की उदित राज का बयान इस तरह का है तो क्या पार्टी उन पर कार्रवाई कर सकती है. उन्होंने कहा कि यह आलाकमान देखेगा. लेकिन कांग्रेस का अधिकृत बयान यह है कि आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला स्वागत योग्य है. भाजपा ने कहा है की कांग्रेस की यह संस्कृति रही है कि एक तरफ कुछ लोग समर्थन करते हैं तो कहीं दूसरा वर्ग उसका विरोध. कांग्रेस का किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर द्वंद्व ही उसका आचरण है.
4+